भारत की सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी कौन-सी है? अगर आपसे इस सवाल का जवाब मांगा जाए तो आप शायद सैमसंग या शाओमी का नाम लेंगे, लेकिन असल में ये सच नहीं है. चीन की बीबीके इलेक्ट्रॉनिक्स मौजूदा वक्त में भारत की सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी है. इसका भारत के लगभग 40% स्मार्टफोन बाजार पर कब्जा है. अब ये कंपनी टैक्स चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग जैसे आरोपों का सामना कर रही है. कंपनी के दफ्तरों पर ED और डीआरआई ने छापे भी मारे हैं. आइए जानते हैं कि कितना बड़ा साम्राज्य है बीबीके इलेक्ट्रॉनिक्स का...
हर घर में हैं इस कंपनी का स्मार्टफोन
बीबीके इलेक्ट्रॉनिक्स का नाम यूं तो आपने शायद ही सुना हो, लेकिन स्मार्टफोन रखने वाला हर चौथा भारतीय इस कंपनी का फोन इस्तेमाल करता है और इस कंपनी के फोन ब्रांड का नाम घर-घर में पहचाना जाता है. जी हां, बीबीके इलेक्ट्रॉनिक्स के पास एक या दो नहीं भारत के पांच पॉपुलर स्मार्टफोन ब्रांड हैं. Vivo, Oppo, OnePlus, RealMe और iQOO ये सभी स्मार्टफोन ब्रांड बीबीके इलेक्ट्रॉनिक्स के हैं.
सबके लिए है एक स्मार्टफोन
बीबीके ने मल्टी ब्रांड स्ट्रैटजी पर काम करते हुए लगभग हर सेगमेंट के ग्राहक के लिए एक स्मार्टफोन ब्रांड बनाया है. मिड-रेंज स्मार्टफोन या यूं कहें सेल्फी लवर्स के लिए जहां वीवो और ओप्पो जैसे ब्रांड हैं. वहीं शाओमी को टक्कर देने और प्रीमियम मिड-रेंज में कंपनी ने रियलमी को क्रिएट किया है. कम कीमत में शानदार फीचर्स वाले प्रीमियम फोन सेगमेंट में कंपनी के पास वनप्लस जैसा ब्रांड है, तो गेमिंग के शौकीनों के लिए उसके पास आईक्यू ब्रांड है.
लगे टैक्स चोरी, मनी-लॉन्ड्रिंग के आरोप
हाल में बीबीके इलेक्ट्रॉनिक्स के दो ब्रांड्स पर भारत में टैक्स चोरी करने और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगे हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ED) और डायरेक्टोरेट ऑफ रिवेन्यू इंटेलीजेंस (DRI) ने इन दोनों के खिलाफ जांच तेज कर दी है. पिछले हफ्ते ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में वीवो इंडिया के खिलाफ कार्रवाई करने से पहले उसके 10 बैंक खातों को कुर्क कर दिया था.
इसके बाद कंपनी और 23 एसोसिएट कंपनियों के 48 दफ्तरों पर छापा मारा गया. बाद में कंपनी ने दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया और फिर कुछ शर्तों के साथ अपने खाते एक्सेस करने की छूट मिली. इसमें 950 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी रखना और हर स्थिति में बैंक खातों में 250 करोड़ रुपये का बैलेंस मेंटेन करना शामिल है.
इसी तरह ओप्पो इंडिया के खिलाफ डीआरआई ने 4,389 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी को लेकर जांच शुरू की है. वित्त मंत्रालय के एक बयान के मुताबिक डीआरआई ने हाल में कंपनी के दफ्तरों और मैंनेजमेंट से जुड़े कई अधिकारियों के घरों पर छापे मारे हैं.
दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी
चीन की बीबीके इलेक्ट्रॉनिक्स बहुत जल्द दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी बनने के करीब है. साल 1995 में काम शुरू करने वाली बीबीके इलेक्ट्रॉनिक्स आज दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक सप्लाई चेन कंट्रोल करने वाली कंपनी बन चुकी है. वहीं अगर ग्लोबल लेवल पर देखें तो कंपनी के ओप्पो ब्रांड का मार्केट शेयर 10% और वीवो का 8% है. जबकि ऐप्पल का 18% और शाओमी का 13% ही मार्केट शेयर है.