उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong Un) एक बार फिर से चर्चा में हैं. दरअसल, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) बुधवार तड़के उत्तर कोरिया (North Korea) पहुंचे थे और वहां पहुंचने पर किम जोंग ने उनका शानदार स्वागत किया. आखिर हो भी क्यों ना जिस उत्तर कोरिया उन चंद देशों की फेहरिस्त में शामिल है, जहां दूसरे देशों के लोग कम ही नजर आते हैं. खुद पुतिन यहां 24 साल में पहली बार पहुंचे हैं.
एक और खास बात के चलते दोनों पुतिन और किम की ये मुलाकात सुर्खियों में है, क्योंकि दोनों ही देश अमेरिका समेत पश्चिमी देशों के प्रतिबंध जो झेल रहे हैं. इन दोनों की नेटवर्थ की बात करें, तो इसमें बहुत अंतर है, लेकिन इनकी लाइफस्टाइल दुनिया में चर्चा है. आइए जानते हैं कितनी संपत्ति के मालिक हैं उत्तर कोरिया के तानाशाह और रूस के राष्ट्रपति...
रूसी राष्ट्रपति दुनिया के सबसे अमीर नेताओं में शामिल
उत्तर कोरिया पहुंचने पर रूसी राष्ट्रपति, तानाशाह किम जोंग उन के द्वारा किए गए स्वागत से खासे खुश नजर आए. इस बीच दोनों नेताओं की जुगलबंदी देखते ही बनी, व्लादिमीर पुतिन ने उन्होंने लग्जरी Aurus Senat कार गिफ्ट की, तो किम जोंग उन्हें इस कार से घुमाने निकल पड़े, इस दौरान पुतिन ड्राविंग करते दिखे. Russia President पुतिन की नेटवर्थ की बात करें, तो ये दुनिया के सबसे अमीर नेताओं में टॉप पर माने जाते हैं. फॉक्स बिजनेस की रिपोर्ट के मुताबिक, इनकी अनुमानित नेटवर्थ (Vladimir Putin Networth) 70 अरब डॉलर से 200 अरब डॉलर के बीच है. हालांकि, सटीक संपत्ति का खुलासा नहीं किया गया है.
Putin के सबसे कीमती सामानों में ये चीजें
रिपोर्ट में ऑफिशियल डिस्क्लोजर्स के हवाले से जो जानकारी शेयर की गई है, उसके मुताबिक व्लादिमीर पुतिन की सालाना इनकम करीब 1,40,000 डॉलर है. उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल और रुतबे की झलक उनका आलीशान घर भी पेश करता है. पुतिन St. Petersburg में 800 स्क्वायर फुट के महल में रहते हैं.
इसके अलावा इसमें Alexei Nalvany की जांच रिपोर्ट के हवाले से बताया गया है कि व्लादिमीर पुतिन के पास ब्लैक-सी के पास 1.4 अरब डॉलर की लागत का पैलेस भी है, जिसे नया वर्सेल्स कहा जाता है. इसमें चर्च, कैसीनो समेत दुनियाभर की लग्जरी सुविधाएं मौजूद हैं. Putin की सबसे कीमती चीजों में उनका 100 मिलियन डॉलर कीमत का Mega-Yacht भी शामिल है, जो 270 फुट का है और इसमें जिम, स्पा, लाइब्रेरी, डांस फ्लोर समेत तमाम सुविधाएं हैं.
संपत्ति के मामले में पुतिन से बहुत पीछे किम जोंग
बात करें उत्तर कोरियाई तानाशाह के बारे में तो नेटवर्थ के मामले में भले ही किम जोंग उन रूसी राष्ट्रपति पुतिन से बहुत पीछे हों, लेकिन लग्जरी लाइफस्टाइल में उन्हें पूरी टक्कर देते हैं. फॉक्स बिजनेस की रिपोर्ट के मुताबिक, Kim Jong Un Networth करीब 5 अरब डॉलर है. तकरीबन ढाई करोड़ की आबादी वाले उत्तर कोरिया पर किम जोंग उन साल 2011 से राज कर रहे हैं. पिता किम जोंग इल के निधन के बाद उन्होंने देश का शासन संभाला था. यहां के लोगों का दुनिया से कोई संपर्क नहीं है और कड़ी बंदिशों के बीच दुनिया के लोगों को नॉर्थ कोरिया के बारे में भी कम ही जानकारी मिल पाती है.
तानाशाह के 200 बैंक खाते और 100 कारों का कलेक्शन!
हालांकि, रिपोर्ट की मानें तो उत्तर कोरियाई नेता की कुल संपत्ति में रूस, ऑस्ट्रिया, चीन, सिंगापुर, स्विट्जरलैंड और लक्जमबर्ग समेत अन्य कई देशों में करीब 200 बैंक खातों में मोटी रकम जमा है. रूसी राष्ट्रपति की तरह ही किम जोंग की लाइफस्टाइल भी चर्चा में रहती है. रिपोर्ट्स बताती हैं कि उत्तर कोरिया में Kim Jong Un के पास करीब 20 घर हैं, जो किसी महल से कम नहीं हैं.
इसके अलावा जब वे बाहर निकलते हैं, तो उनके काफिले में सैकड़ों महंगी कारें चलती है. किम जोंग के कार कलेक्शन में 100 से ज्यादा लग्जरी कारें हैं और उनमें नया नाम व्लादिमीर पुतिन द्वारा उन्हें गिफ्ट की गई Aurus Senat भी शामिल हो गई है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 1 मिलियन डॉलर बताई जाती है.