scorecardresearch
 

Twitter खरीदने का वेटिंग पीरियड Expired, अब क्या करेंगे Elon Musk?

ट्विटर की डील अब पक्की ही समझिए, क्योंकि इसका वेटिंग पीरियड खत्म हो गया है. ऐसे में एलन मस्क के इस डील को होल्ड पर रखने के फैसले का क्या होगा, और कितना काम बचा है ट्विटर डील के पूरा होने में...

Advertisement
X
एलन मस्क (File Photo)
एलन मस्क (File Photo)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टेंपररी होल्ड पर डाल दी थी डील
  • की थी 44 अरब डॉलर की पेशकश

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क (Elon Musk) ने हाल में माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर को खरीदने (Twitter Deal) की घोषणा की थी. हालांकि बाद में उन्होंने इस डील को अस्थायी तौर पर होल्ड (Temporarily on Hold) पर डाल दिया था, लेकिन अब इस डील का वेटिंग पीरयिड खत्म हो गया है.

Advertisement

डील में बचा है बस इतना काम
ट्विटर ने शुक्रवार को कहा कि HSR Act के हिसाब से एलन मस्क के ट्विटर के खरीदने की 44 अरब डॉलर की डील का वेटिंग पीरियड खत्म हो गया है. अब इस डील को बंद करने की कुछ पारंपरिक रिवायतें भर बची हैं. इसमें ट्विटर के शेयर होल्डर्स से डील की मंजूरी और अन्य नियामकों की अनुमति शामिल है.

आपको बता दें कि ट्विटर को खरीदने का ऑफर देने के कुछ दिन बाद एलन मस्क ने इस डील को 'टेंपरेरी होल्ड' पर डाल दिया था, क्योंकि उन्हें ट्विटर को लेकर और जानकारी चाहिए थे. इसमें फेक अकाउंट का मुद्दा भी शामिल था.

क्या है HSR Act?
अमेरिका में बड़े अमाउंट की डील के लिए एचएसआर एक्ट (What is HSR Act) काम करता है. Hart-Scott-Rodino Antitrust Improvements Act के तहत जब भी कोई कंपनी अरबों डॉलर यानी बड़े अमाउंट यानी की डील करती है, तो संबंधित पक्षों को फेडरल ट्रेड कमीशन और यूएस डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस एंटीट्रस्ट डिवीजन को रिव्यू के लिए इसकी जानकारी देनी होती है. 

Advertisement

एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने के लिए 44 अरब डॉलर की पेशकश की थी. इसमें 33.5 अरब डॉलर इक्विटी शेयर प्राइस की कीमत के तौर पर दिए जाने हैं, जबकि 13 अरब डॉलर का ट्विटर के नाम पर लोन लिया जाना है.

ये भी पढ़ें: 

Advertisement
Advertisement