scorecardresearch
 

Gold Price Weekly: इस सप्ताह महंगा हुआ सोना, तेजी के साथ 51 हजार के पार पहुंचा भाव

Weekly Gold Rate: सप्ताह की शुरुआत के बाद सिर्फ 30 जून (गुरुवार) को सोने के रेट में गिरावट दर्ज की गई थी. बाकी सभी दिन गोल्ड के रेट में रोजाना बढ़ोतरी हुई है. गोल्ड का रेट आप अपने मोबाइल पर भी जान सकते हैं. इसके लिए आपकोे बस एक SMS करना होगा.

Advertisement
X
इस सप्ताह महंगा हुआ सोना (फाइल फोटो)
इस सप्ताह महंगा हुआ सोना (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इस सप्ताह गोल्ड के रेट में हुआ इजाफा
  • अपने मोबाइल पर जान सकते गोल्ड का रेट

भारतीय सर्राफा बाजार (Sarafa Bazar) में इस सप्ताह के आखिरी दिन सोने का रेट तेजी (Gold Rate High) से ऊपर की तरफ चढ़ा. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन गोल्ड का रेट 52 हजार के करीब पहुंचा. इस सप्ताह के पहले करोबारी दिन 27 जून (सोमवार) को गोल्ड का रेट (Gold Rate) 51,021 रुपये प्रति 10 ग्राम था. लेकिन सप्ताह के अंत तक आते-आते सोना महंगा हो गया. सप्ताह की शुरुआत के बाद सिर्फ 30 जून (गुरुवार) को सोने के रेट में गिरावट दर्ज की गई. बाकी सभी दिन गोल्ड के रेट में रोजाना बढ़ोतरी हुई है.

Advertisement

कितना महंगा हुआ सोना

इस तरह सप्ताह में सोने के रेट (Gold New Price) में 828 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी हुई है. इस दौरान सिर्फ गुरुवार को सोने का रेट 51 हजार के नीचे पहुंचकर 50,970 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार इस सप्ताह के शुरुआती दिन 27 जून सोमवार को सोने का रेट 51,021 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. मंगलवार को 51,039, बुधवार को 51, 025, गुरुवार को 50,970 और शुक्रवार को 51,849 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा.

पिछले सप्ताह गिरा था भाव

इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 24 कैरेट वाले सोने का दाम 1 जून को अधिकतम 51,849 रुपये रहा. जबकि 22 कैरेट वाले सोने का भाव 51,641 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. अगर पिछले सप्ताह की बात करें, तो गोल्ड का रेट अधिकतम 51,064 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा था. पिछले सप्ताह गोल्ड के रेट में 288 रुपये की गिरावट दर्ज की गई थी. सभी तरह के गोल्ड के रेट की गणना बिना टैक्स की गई है. सोने पर जीएसटी शुल्क अलग से देना पड़ता है. 

Advertisement

सबसे शुद्ध सोना

सबसे शुद्ध गोल्ड 24 कैरट वाला माना जाता है. इसमें किसी भी प्रकार की धातु की मिलावट नहीं होती है. हालांकि, 24 कैरेट वाले गोल्ड से ज्वेलरी नहीं बनती है, क्योंकि यह काफी मुलायम होता है. गहने बनाने में ज्यादातर 22 कैरेट गोल्ड का ही इस्तेमाल किया जाता है. भारत में सोने की शुद्धता हॉलमॉर्क के अनुसार मापी जाती है.

मोबाइल पर जानें रेट

IBJA सरकारी छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं करता है. आप 22 कैरेट और 18 कैरेट की गोल्ड ज्वेलरी खरीदने के लिए सोने का रिटेल प्राइस अपने मोबाइल पर भी जान सकते हैं. इसके लिए आपको 8955664433 पर मिस्ड कॉल करना होगा और SMS के द्वारा सोने के रेट की जानकारी आपको भेज दी जाती है.


 

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement