scorecardresearch
 

WEF 2025: 3 लाख करोड़ निवेश... 3 लाख मिलेंगे जॉब, अनंत अंबानी और CM देवेंद्र फडणवीस ने की ये बड़ी डील

Reliance इंडस्ट्रीज और महाराष्ट्र सरकार के बीच दावोस में एक बड़ा समझौता हुआ है. मुकेश अंबानी की कंपनी राज्य में 3.05 लाख करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट करेगी. इसे लेकर अनंत अंबानी और देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली सरकार में एमओयू साइन किया गया.

Advertisement
X
महाराष्ट्र में 3.05 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगी रिलायंस
महाराष्ट्र में 3.05 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगी रिलायंस

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) महाराष्ट्र में बड़ा निवेश करने वाली है, जो 3.05 लाख करोड़ रुपये का है. दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम 2025 के दौरान रिलायंस में एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर अनंत अंबानी (Anant Ambani) और महाराष्ट्र सरकार के बीच इस बड़े करार का MoU साइन किया. मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से डील से संबंध में जानकारी शेयर की गई है. जिसमें बताया गया कि न्यू एनर्जी से लेकर टेलीकॉम सेक्टर तक में ये इन्वेस्टमेंट किया जाएगा.  

Advertisement

दावोस में MoU पर साइन
रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा राज्य में किया जाने वाला ये 3.05 लाख करोड़ रुपये का निवेश न्यू एनर्जी और रिटेल समेत अन्य अन्य सेक्टर्स में किया जाएगा. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने इसे राज्य में विकास को बढ़ावा देने वाला ऐतिहासिक इन्वेस्टमेंट करार दिया है. CMO की ओर से कहा गया कि महाराष्ट्र के लिए ये एक महत्वपूर्ण क्षण है, अनंत अंबानी के नेतृत्व में GoM और RIL ने दावोस में इस बड़े समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. 

300000 नौकरियां होंगी पैदा
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस निवेश के जरिए न्यू एनर्जी, रिटेल, हॉस्पिटैलिटी समेत मैन्युफेक्चरिंग सेक्टर में करीब 3,00,000 से अधिक रोजगार के अवसर पैदा होंगे. CM Fadnavis ने इस डील को लेकर कहा कि रिलायंस का ये इन्वेस्टमेंट पेट्रोकेमिकल्स, पॉलिएस्टर, जैव-ऊर्जा, ग्रीन हाइड्रोजन, ग्रीन केमिकल, इंडस्ट्रियल सेक्टर में ग्रोथ, डेटा सेंटर, टेलीकॉम और रियल एस्टेट सहित कई दूसरे क्षेत्रों में किया जाएगा.

Advertisement

अनंत अंबानी बोले- ये गर्व का क्षण
Maharashtra में इस बड़े निवेश के लिए किए समझौते के बारे में बात करते हुए मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी ने इस MoU के बाद सीएम देवेंद्र फडणवीस और महाराष्ट्र सरकार को धन्यवाद दिया और कहा कि, ' यह मेरे और रिलायंस के लिए बेहद गर्व का क्षण है, क्योंकि हम महाराष्ट्र सरकार के साथ इस करार पर साइन कर रहे हैं.' उन्होंने कहा कि Reliance हमेशा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में 'New India' के विचार के प्रति गहराई से प्रतिबद्ध रहा है.

Anant Ambani ने महाराष्ट्र को भारत की 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी का एंट्री पॉइंट बनाने के लिए सीएम देवेंद्र फडणवीस के विजन की सराहना की और कहा कि मैं सीएम के नेतृत्व से प्रेरित हूं, जिन्हें व्यक्तिगत रूप से मैं 10 वर्षों से जानता हूं. रिलायंस इंडस्ट्रीज में एग्जिक्युटिव डायरेक्टर अनंत अंबानी ने आगे कहा कि भारत में सबसे बड़े बिजनेस ग्रुप के रूप में हम पूरे देश में फैले हुए हैं, जो एक महान राष्ट्र के निर्माण के लिए हमारी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाता हैं. इस संबंध में हमारा 3.05 लाख करोड़ रुपये का समझौता इस दिशा में एक अहम कदम है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement