देश के सबसे युवा अरबपतियों में शुमार हॉस्पिटैलिटी सेक्टर की दिग्गज ओयो (OYO) के फाउंडर- सीईओ और मशहूर बिजनेस शो शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) में जज रीतेश अग्रवाल (Ritesh Agarwal) ने सोशल मीडिया (Social Media) पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वे चर्चित फिल्म बाहुबली (Bahubali) के भल्लाल देव यानी साउथ एक्टर राणा दग्गुबती (Rana Daggubati) के साथ नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा कि राणा दग्गुबती भी शार्क टैंक इंडिया के फैन हैं.
एयरपोर्ट पर टकराए एक्टर-बिजनेसमैन
OYO Founder रीतेश अग्रवाल (Ritesh Agarwal) ने अपने एक्स अकाउंट पर साउथ फिल्म एक्टर के साथ फोटो शेयर करते हुए मुलाकात के दौरान हुई बातों के बारे में बताया, साथ ही राणा दग्गुबती को लेकर बड़ा खुलासा भी किया. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, 'मैं हाल ही में अपनी फ्लाइट पड़ने के लिए एयरपोर्ट पर था और इसी दौरान मेरी मुलाकात अभिनेता राणा दग्गुबती (South Actor Rana Daggubati) से हुई और हम दोनों के बीच तेलुगू में बातचीत हुई.'
On my way to catch a flight I bumped into @RanaDaggubati at the airport recently.
— Ritesh Agarwal (@riteshagar) February 5, 2024
As we got conversing in Telugu he told me he ardently follows @SharkTankIndia. Not a lot of people know but he is an angel investor and has a wide interest in multiple domains in technology and… pic.twitter.com/OPde3PBW8m
साउथ एक्टर का कई स्टार्टअप्स में निवेश
शार्क टैंक इंडिया की सीजन-3 (Shark Tank India Session-3) में जज ओयो रूम्स के सीईओ रीतेश अग्रवाल ने राणा दग्गुबती के निवेश के बारे में बताते हुए लिखा, 'बहुत से लोग नहीं जानते होंगे कि वह एक एंजेल निवेशक (Angel Investor) हैं और कई डोमेन में उनकी व्यापक रुचि है. इसके अलावा कई स्टार्टअप्स में सक्रिय रूप से इन्वेस्टमेंट किया हुआ है.' इसके साथ ही उन्होंने बताया की साउथ फिल्मों में अपनी अदाकारी के सबको फैन बनाने वाले साउथ एक्टर को शार्क टैंक इंडिया शो बेहद पसंद है.
'शायद राणा किसी दिन Shark बन जाएं...'
रीतेश अग्रवाल (Ritesh Agarwal) के मुताबिक, इस छोटी सी मुलाकात के दौरान राणा दग्गुबती (Rana Daggubati) ने बातचीत के दौरान मुझसे शार्क टैंक इंडिया के बारे में भी बात की, एक्टर ने बताया कि वह @SharkTankIndia को बहुत ज्यादा फॉलो करते हैं और इसे करीब से देखते हैं. अपनी पोस्ट के अंत में रीतेश अग्रवाल ने एक इमोजी पोस्ट करते हुए लिखा, 'शायद वह किसी दिन Shark बन जाएं?
ओयो फाउंडर की पोस्ट Viral
ओयो फाउंडर ने राणा दग्गुबती के साथ अपनी तस्वीर सोमवार 5 फरवरी को पोस्ट की है और ये तेजी से वायरल हो रही है. अब तक इसे 1.3 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वहीं 1500 से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. एक्स प्लेटफॉर्म पर यूजर इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. कुछ ने कहा कि यह जानना दिलचस्प है कि एक्टर राणा दग्गुबाती स्टार्टअप्स में भी निवेश करते हैं. एक अन्य व्यक्ति ने लिखा कि सफल लोगों को स्टार्टअप के लिए योगदान करते हुए देखना हमेशा अच्छा लगता है. कुछ यूजर्स ने तो उनकी इस तस्वीर पर पोस्ट करते हुए राणा दग्गुबती को बाहुबली एक्टर कहकर संबोधित किया.