scorecardresearch
 

Adani Group stock: बाजार में गिरावट, अडानी ग्रुप के किस शेयर को खरीदने का मौका, Expert की ये राय

Adani Group stock: पिछले तीन साल में मल्टीबैगर रिटर्न के चलते दलाल स्ट्रीट में अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयर पहले से ही धमाल मचा रहे हैं. ब्रोकरेज फर्म ने अगले 24 महीने की अवधि के लिए अडानी विल्मर के शेयर की प्राइस 949 रुपये तय की है.

Advertisement
X
अडानी ग्रुप के शेयर का प्रदर्शन.
अडानी ग्रुप के शेयर का प्रदर्शन.

दुनिया के दूसरे सबसे अमीर कारोबारी गौतम अडानी (Gautam Adani) के नेतृत्व वाली कई कंपनियों ने निवेशकों को जबरदस्त मुनाफा दिया है. ब्रोकरेज वेंचुरा सिक्योरिटीज अगले 24 महीनों में अडानी ग्रुप (Adani Group) की कुछ कंपनियों के शेयर में 80 फीसदी की तेजी को लेकर पॉजिटिव है.

Advertisement

पिछले तीन साल में मल्टीबैगर रिटर्न के चलते दलाल स्ट्रीट (Dalal Street) में कंपनी के शेयर पहले से ही धमाल मचा रहे हैं. अडानी ग्रुप (Adani Group) की कंपनियों में 4,368 फीसदी की रैली के साथ अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) टॉप पर रहा है.

अडानी ग्रीन के शेयर में ग्रोथ

अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर 23 सितंबर 2019 को 51.95 रुपये पर थे. वहीं, ये 23 सितंबर 2022 को 2,320.90 रुपये पर पहुंच गए. अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas), अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी ट्रांसमिशन और अडानी पावर (Adani Power) में भी इस दौरान 485 फीसदी से 2,550 फीसदी की तेजी आई. दूसरी ओर, बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) सितंबर 2019 से लगभग 49 फीसदी बढ़ा है. अडानी विल्मर (Adani Wilmar) फरवरी 2022 में लिस्टेड हुई थी. इश्यू प्राइस के मुकाबले 23 सितंबर 2022 को अडानी विल्मर के शेयर में 252 फीसदी की तेजी आई है. इसका शेयर प्राइस 230 रुपये से बढ़कर 808.80 रुपये पर पहुंच गया.

Advertisement

अडानी विल्मर के शेयर पर रखें होल्ड

अडानी विल्मर पर वेंचुरा सिक्योरिटीज ने कहा- 'इस कंपनी के शेयर पर होल्ड बरकरार रखें. फूड कैटेगरी एक बड़ा स्पेस है और इसमें ग्रोथ के काफी अवसर हैं. इसके अतिरिक्त अडानी विल्मर तेजी से बढ़ने और बाजार हिस्सेदारी हासिल करने के लिए तत्काल लाभ पर फोकस नहीं कर रही है. साथ ही कंपनी ऐसे अधिग्रहण की तलाश में है, जिससे उसे कारोबार का विस्तार हो सके. ब्रोकरेज फर्म ने अगले 24 महीने की अवधि के लिए अडानी विल्मर के शेयर की प्राइस 949 रुपये तय की है. ये मौजूदा मार्केट प्राइस 768.40 रुपये से 20 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी के संकेत दे रहा है'.

आगले दो साल में कितनी हो सकती है बढ़ोतरी?

वेंचुरा सिक्योरिटीज ने अगले 2 वर्षों में 3,581 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ अडानी ग्रीन के शेयरों में 50 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी के संकेत दिए हैं. 26 सितंबर, 2022 को अडानी ग्रीन के शेयर 5.89 फीसदी की गिरावट के साथ 2,187 रुपये पर क्लोज हुए.

अडानी ट्रांसमिशन में देखने को मिल सकता है उछाल

अडानी समूह की अन्य प्रमुख कंपनियों के शेयर प्राइस को लेकर वेंचुरा सिक्योरिटीज का मानना है कि सितंबर 2024 तक अडानी ट्रांसमिशन के शेयर 4,172 रुपये तक पहुंच सकता है. 26 सितंबर को इस कंपनी के शेयर 5.49 फीसदी की गिरावट के साथ 3,660 रुपये पर क्लोज हुए. वेंचुरा सिक्योरिटीज ने अडानी पोर्ट्स के लिए टार्गेट प्राइस 1,628 रुपये रखा है. 26 सितंबर को इस कंपनी के शेयर 6.35 फीसदी की गिरावट के साथ 855.80 रुपये पर क्लोज हुए.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement