scorecardresearch
 

कौन हैं आगा खान? जिसकी वजह से लपेटे में आ गए थे जस्टिन ट्रूडो, मांगनी पड़ी थी माफी!

Aga Khan Net Worth : आगा खान एक रॉयल फैमिली से संबंध रखते हैं और उन्हें पिता से बड़ी अचल संपत्ति विरासत में मिली थी. उनके पास न्यूयॉर्क, फ्रांस, केन्या जैसे देशों में कई प्रॉपर्टीज हैं. इसके अलावा आगा खान कई लग्जरी होटल्स के मालिक भी हैं.

Advertisement
X
आगा खान की पार्टी में जाने के बाद कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो पर खड़े हुए थे सवाल
आगा खान की पार्टी में जाने के बाद कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो पर खड़े हुए थे सवाल

भारत और कनाडा के बीच तनाव (India-Canada Tension) की खबरें इस समय सुर्खियां बनी हुई हैं और इसके साथ ही कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) से जुड़ा एक पुराना मामला भी चर्चा में है. दरअसल, दिसंबर 2016 में ट्रूडो परिवार समेत बहामास के एक प्राइवेट आईलैंड पर छुट्टियां मनाने गए थे और ये ट्रिप और पार्टी उनके करियर में एक बड़ा दाग बन गई. ये पार्टी थी अरबपति आगा खान (Aga Khan) की, जिसमें कनाडाई पीएम पर नियम तोड़ने और महंगे गिफ्ट लेने का संगीन आरोप लगा था. गौरतलब है कि आगा खान एक बड़े बिजनेसमैन होने के साथ ही आध्यात्मिक गुरु भी हैं. 

Advertisement

800 मिलियन डॉलर की नेटवर्थ 
बात करें कनाडा के मशहूर बिजनेसमैन और शिया इस्लाम की इस्माइली शाखा के आध्यात्मिक गुरु आगा खान की, तो बता दें कि फोर्ब्स के मुताबिक, वे दुनिया के सबसे अमीर राजघरानों में से एक ताल्लुक रखते हैं. इनके पास ब्रिटेन (UK), फ्रांस, स्विट्जरलैंड, पुर्तगाल और कनाडा की सिटीजनशिप है. अगर नेटवर्थ की बात करें तो आगा खान करीब 800 मिलियन डॉलर के मालिक हैं. 

लग्जरी होटल और निजी जेट के मालिक  
रॉयल घराने से ताल्लुक रखने वाले बिजनेसमैन आगा खान, अपने दादा सुल्तान मोहम्मद शाह आगा खान III के उत्तराधिकारी बने थे और अपनी विरासत को आगे बढ़ाते गए. आगा खान को घुड़सवारी का शौक है और इस बिजनेस टायकून के आयरलैंड और फ्रांस के स्टड फर्मों में 800 उत्तम नस्ल के घोड़े हैं. पाकिस्तान के हबीब बैंक में स्टेक के साथ ही वे केन्या में बागान और लग्जरी होटल्स के मालिक भी हैं. आगा खान अपने निजी जेट से ज्यादातर यात्रा करते हुए नजर आते हैं. 

Advertisement

आगा खान के पास कहां-कहां अचल संपत्ति?
जैसा कि बताया गया है कि आगा खान एक रॉयल फैमिली से संबंध रखते हैं, तो उत्तराधिकार सौंपते समय उन्हें अपने पिता से बड़ी अचल संपत्ति भी मिली थी. उनके पास न्यूयॉर्क में एक लग्जरी अपार्टमेंट, डबलिन, आयरलैंड के बाहर एक जागीर घर, पेरिस में बोइस डी बोलोग्ने में एक हवेली, फ्रेंच रिवेरा पर चेटेउ डी'होराइजन, नॉर्मंडी तट और जिनेवा झील पर एक विला है. इसके अलावा आगा खान के पास फ्रांस में भी बड़ी प्रॉपर्टी है. इसके साथ ही उनके पास एक आईलैंड होने का भी दावा किया जाता है, जहां पर हुई आलीशान पार्टी में शामिल होकर कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो विवादों में घिर गए थे. 

जिनेवा में हुआ था जन्म, भारत से भी कनेक्शन
आगा खान का जन्म 13 दिसंबर 1936 को स्विट्जरलैंड के जिनेवा में हुआ था. इसके बाद उनकी परवरिश नैरोबी और पढ़ाई लिखाई स्विस बोर्डिंग स्कूल में हुई. उच्च शिक्षा के लिए वे हार्वर्ड यूनिवर्सिटी गए. आगा खान की फैमिली का भारत से भी कनेक्शन है. एक रिपोर्ट की मानें तो इनके वंशज 1847 को अपने 52 अनुयायियों के साथ पूना, अहमदनगर होते हुए 1 जून, 1847 को इंदौर पहुंचे थे. आगा खान की अन्य संपत्तियों की बात करें तो रिपोर्ट के मुताबिक, इनका सेल कंपनियों, एयरलाइन, टैवेल बिजनेस समेत अन्य कारोबारों में बड़ा निवेश है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement