scorecardresearch
 

कौन हैं Gensol के मालिक अनमोल सिंह? कंपनी के पैसे से कर रहे थे ऐश... निवेशक हुए बर्बाद!

Gensol Engineer के शेयरों में हर दिन गिरावट से निवेशकों के पैसे 90 फीसदी से ज्‍यादा डूब गए. 2400 रुपये से यह शेयर 116 रुपये पर आ चुका है और अब जिस तरह से इसपर खुलासा हुआ है. शायद ही ये कंपनी कभी उबर भी पाए, क्‍योंकि कंपनी आर्थिक संकट से जूझ रही है.

Advertisement
X
Anmol Singh Jaggi
Anmol Singh Jaggi

सेबी की जांच में Gensol Engineer के प्रमोटर्स अनमोल सिंह जग्‍गी पर कई खुलासे हुए हैं, जो कंपनी के पैसों का हेरफेर कर रहे थे. इतना ही नहीं इन पैसे से ऐशो-आराम की चीजें खरीद रहे थे. इधर, कंपनी के शेयर हर दिन लोअर सर्किट लगा रहे थे. निवेशकों के पैसे हर दिन डूब रहे थे. इसी बीच प्रमोटर्स ने Gensol कंपनी से अपनी हिस्‍सेदारी भी बेची और वहां से भी बड़ा अमाउंट निकाला. 

Gensol Engineer के शेयरों में हर दिन गिरावट से निवेशकों के पैसे 90 फीसदी से ज्‍यादा डूब गए. 2400 रुपये से यह शेयर 116 रुपये पर आ चुका है और अब जिस तरह से इसपर खुलासा हुआ है. शायद ही ये कंपनी कभी उबर भी पाए, क्‍योंकि कंपनी आर्थिक संकट से जूझ रही है. 

लग्‍जरी फ्लैट, 26 लाख का गोल्‍फ किट खरीदा!  
भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने जेनसोल इंजीनियरिंग (Gensol Engineering) के प्रमोटरों अनमोल सिंह जग्गी और पुनीत सिंह जग्गी पर जांच में पाया कि इन लोगों ने कंपनी के पैसे का गलत तरीके से इस्‍तेमाल किया है. कंपनी के लोन के पैसे से गुरुग्राम में एक महंगा अपार्टमेंट खरीदा. यह फ्लैट 'द कैमेलियास' नाम की एक पॉश जगह पर है. सेबी के मुताबिक जग्गी के पास 1.86 करोड़ रुपये की कीमत के दिरहम थे. वहीं उन्होंने 26 लाख रुपये का गोल्फ गियर (गोल्फ किट जिसमें गोल्फ खेलने का पूरा सामान होता है) खरीदा और लाखों रुपये स्पा में खर्च किए. 

Advertisement

इतना ही नहीं अनमोल सिंह जग्गी ने ब्लूस्मार्ट की कंपनी के करीब 25.76 करोड़ रुपये के फंड को निजी और पारिवारिक इस्तेमाल के लिए डायवर्ट किया, जिसमें क्रेडिट कार्ड, स्पा सेशन, घड़ियां, गोल्फ सेट और अन्य चीजों पर बेतहाशा खर्च शामिल है. 

कौन हैं अनमोल सिंह जग्‍गी?
2003 से 2007 तक देहरादून स्थित पेट्रोलियम और ऊर्जा अध्ययन विश्वविद्यालय से एप्लाइड पेट्रोलियम इंजीनियरिंग में बी.टेक की डिग्री हासिल करने वाले अनमोल सिंह जग्गी अन्य फर्मों में भी मैनेजर के तौर पर काम कर चुके हैं. Gensol के अलावा, वह कैब कंपनी ब्लूस्मार्ट के सह-संस्थापक और मैट्रिक्स गैस एंड रिन्यूएबल्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक भी हैं. 

फैमिली और करियर 
अनमोल सिंह एक चार साल, दूसरा 10 साल के दो बच्चों के पिता हैं. फौजी फैमिली से ताल्लुक रखने वाले अनमोल सिंह हमेशा से ही कारोबारी बनना चाहते थे. 2017 में जेनसोल शुरू करने से पहले, वह 2005 में रिलायंस इंडस्ट्रीज में काम कर चुके थे. 

अनमोल ने दिसंबर 2019 में सिर्फ 70 कारों के साथ ब्लूस्मार्ट स्‍टार्टअप की शुरुआत की थी. उन्होंने नई जेनरेशन में ग्रीन एनर्जी की ओर बदलाव को जल्दी ही पहचान लिया और EV इंडस्‍ट्री में अपनी पहचान बनाना चाहते थे. अप्रैल 2022 में कंपनी ने एक अत्याधुनिक तकनीक हासिल की और जल्द ही वे एक शिफ्ट में 1,250 कारों की क्षमता के साथ कंपनी चलाने लगे. लेकिन अब एक गलती से फंस चुके हैं. 

Advertisement

कितनी संपत्ति के मालिक है अनमोल सिंह जग्‍गी? 
अनमोल सिंह जग्गी की कुल संपत्ति (Anmol Singh Jaggi Net Worth) के बारे में बहुत कुछ जानकारी सार्वजनिक नहीं है, लेकिन दिसंबर 2023 के लिए दायर कॉर्पोरेट शेयरहोल्डिंग के अनुसार, अनमोल सिंह जग्गी के पास सार्वजनिक रूप से 1 स्टॉक है, जिसकी कुल संपत्ति 1,020.8 करोड़ रुपये से अधिक है. 

सेबी ने किया बैन 
अब अनमोल सिंह जग्‍गी और उनके भाई पुनित को सेबी ने किसी भी डायरेक्‍टर पद पर रहने से बैन कर दिया है. साथ ही किसी भी तरह के शेयर की खरीद और बिक्री पर भी रोक लगा दी है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement