scorecardresearch
 

Kalpana Soren Networth: स्कूल चलाती हैं हेमंत सोरेन की पत्नी, तीन कॉर्मशियल बिल्डिंग्स हैं नाम, कीमत- 4.87 करोड़

Hemant Soren की पत्नी कल्पना सोरेन (Kalpana Soren) ओडिशा के मयूरभंज के एक व्यवसायी परिवार से हैं. 1976 में रांची में जन्मी कल्पना ने 7 फरवरी 2006 को हेमंत सोरेन से शादी की और उनके दो बच्चे हैं. करोड़पति पति की तरह ही उनकी संपत्ति भी करोड़ों में है.

Advertisement
X
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी के पास भी है करोड़ों की संपत्ति
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी के पास भी है करोड़ों की संपत्ति

बिहार (Bihar) में जारी सियासी उथल-पुथल थम गई, लेकिन अब झारखंड सुर्खियों में है. दरअसल, Jharkhand CM हेमंत सोरेन पर ईडी का शिकंजा कसता जा रहा है. रांची में सेना के कब्जे वाली जमीन की अवैध तरीके से खरीद-फरोख्त के मामले में फंसे Hemant Soren गायब थे और दूसरी ओर ईडी (ED) की टीम ने सोमवार को दिल्ली में उनके आवास पर छापेमारी की. हेमंत सोरेन की परेशानी बढ़ने के बीच अब एक बार फिर से उनकी पत्नी कल्पना सोरेन की ताजपोशी की चर्चाएं होने लगी हैं. आइए जानते हैं राजनीतिक हलके से दूर रहने वाली कल्पना सोरेन के पास कितनी संपत्ति (Kalpana Soren Networth) है.    

Advertisement

किस मामले में ईडी को हेमंत सोरेन की तलाश? 
सबसे पहले बात कर लेते हैं हेमंत सोरेन (Hemant Soren) पर लगातार कसते जा रही ईडी के शिकंजे की, तो बता दें तमाम समन भेजे जाने के बावजूद झारखंड के करोड़पति मुख्यमंत्री (Crorepati CM) इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश नहीं हुए और एक मेल भेजकर पूछताछ के लिए 31 जनवरी की तारीख दी थी, लेकिन वे मंगलवार को ही रांची में पहुंच गए. सोमवार को ईडी की टीम ने उनके दिल्ली स्थित आवास पर तलाशी अभियान चलाया.

इस दौरान दो BMW कार से लेकर तमाम दस्तावेज और 36 लाख रुपये नगद जब्त किए हैं. बता दें कि जांच के दौरान 4.55 एकड़ जमीन की खरीद-फरोख्त का खुलासा हुआ है. इस मामले में तलाशी के दौरान मिले दस्तावेजों के आधार पर जांच को आगे बढ़ाते हुए और इन डॉक्युमेंट्स से जुड़े तथ्यों के सत्यापन को लेकर ईडी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ कर रही है. इस पूरे मामले में अब तक 14 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. 

Advertisement

पति करोड़पति, तो पत्नी के पास भी अपार संपत्ति
हेमंत सोरेन के बाद झारखंड की सत्ता पर कौन काबिज होगा? ये सवाल भी अब उठने लगा है और सुर्खियों में एक बार फिर उनकी पत्नी कल्पना सोरेन चर्चा में है. ये पहली बार नहीं है जबकि राजनीति से खुद को दूर रखने वाली कल्पना का नाम सामने आ रहा है. उनके जेल जाने की संभावना के बीच ये सुगबुगाहट और तेज हो गई है. भले ही कल्पना सोरेन राजनीतिक कार्यक्रमों से दूरी बनाए रखती हों और एक स्कूल का संचालन करती हों, लेकिन संपत्ति में मामले में देखें तो वे भी करोड़पति हैं. जी हां हेमंत सोरेन द्वारा चुनाव आयोग में दिए गए हलफनामे पर गौर करें, तो उनकी पत्नी के नाम पर करोड़ों की प्रॉपर्टी है. 

Myneta.com पर 2019 में दिए गए चुनावी हलफनामे की शेयर जानकारी के मुताबिक, हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन के पास विभिन्न बैंकों में उनके बैंक अकाउंट्स में 2,55,240 रुपये जमा हैं. HS Fuel में उन्होंने 2 लाख रुपये का निवेश किया है. पोस्ट ऑफिस अकाउंट में 6,79,873 रुपये हैं, तो वहीं LIC और ICICI की 24 लाख रुपये की पॉलिसीज हैं. उनके नाम पर एक मारुति सियाज कार भी है, जिसकी कीमत 5,50,000 रुपये बताई गई है. 

Advertisement

कल्पना के पास लाखों की ज्वैलरी-करोड़ों की जमीन 
ओडिशा के मयूरभंज के एक व्यवसायी परिवार से ताल्लुक रखने वालीं कल्पना सोरेन के बैंक अकाउंट और अन्य इन्वेस्टमेंट के अलावा अगर ज्वैलरी की बात करें, तो उनके पास 24,85,000 रुपये कीमत की 655 ग्राम गोल्ड ज्वैलरी है, तो वहीं करीब 9 लाख रुपये से ज्यादा की 20 किलो चांदी है. अगर अचल संपत्ति के बारे में बात करें, तो उनके नाम पर तीन कॉमर्शियल बिल्डिंग्स हैं, जिनकी कुल कीमत एफिडेबिट में 4,87,00,000 रुपये बताई गई है. दूसरे शब्दों में कहें तो झारखंड के करोड़पति सीएम की पत्नी भी करोड़पति हैं. 
 
क्यों हो रही सत्ता में आने की चर्चाएं? 
अब बता दें कि आखिर हेमंत सोरेन के जेल जाने की आशंका के बीच कल्पना सोरेन के सत्ता में काबिज होने की चर्चाएं क्यों तेज हैं? तो बता दें कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक डॉक्टर सरफराज अहमद ने साल के आखिरी दिन अचानक  निजी कारणों का हवाला देकर इस्तीफा दे दिया था और उस समय ऐसा कहा गया था कि कल्पना सोरेन के लिए आगे का रास्ता बनाने के लिए सरफराज की सीट खाली कराई गई है.

इस घटनाक्रम के दौरान झारखंड में विपक्ष के नेता बाबू लाल मरांडी (Babu Lal Marandi) ने एक्स पोस्ट में कहा था कि हेमंत सोरेन अपनी वंशवादी राजनीति को आगे बढ़ाने की योजना बना रहे हैं. मरांडी ने इसके लिए लालू यादव और राबड़ी देवी का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा कि राज्य में भी बिहार के जंगल राज को दोहराने की कोशिश हो रही है. चारा घोटाले मामले में जेल जाने से पहले लालू यादव ने भी अपनी पत्नी राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री बनाया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement