हुरून इंडिया रिच लिस्ट (Hurun India Rich List 2024) जारी हो चुकी है. इसमें कई रईसों की रैंकिंग में बदलाव हुआ है, तो वहीं कई ऐसे नाम भी हैं, जो संपत्ति में ताबड़तोड़ इजाफे के साथ टॉप पर पहुंचे हैं. इनमें एक नाम है राधा वेम्बू (Radha Vembu) का, जो भारत की सबसे अमीर सेल्फ मेड महिला बनी हैं. लाइमलाइट से दूर रहने वालीं और सादगीपूर्ण जीवन जीने वालीं राधा वेम्बू की नेटवर्थ 47,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है, वह मल्टीनेशनल टेक फर्म जोहो (Zoho) की को-फाउंडर हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में डिटेल से...
राधा वेम्बू के पास इतनी संपत्ति
देश की सबसे अमीर सेल्फ मेड महिला बनीं राधा वेम्बू (Radha Vembu) मल्टीनेशनल टेक फर्म जोहो कॉरपोरेशन (Zoho Corp) की को-फाउंडर हैं. उनकी लीडरशिप में जोहो के प्रोडक्ट पोर्टफोलियों में जोरदार इजाफा देखने को मिला है और इसका कारोबार कई देशों तक फैल चुका है. अब इन्हें हुरून की रिच लिस्ट में Richest Self-Made Indian Woman के तौर पर शामिल किया गया. हुरून लिस्ट के मुताबिक, जोहो को-फाउंडर की नेटवर्थ 47,500 करोड़ रुपये है.
क्या काम करती है राधा वेम्बू की कंपनी?
हुरुन इंडिया रिच लिस्ट में पहली बार भारत के 300 से ज्यादा अरबपतियों को शामिल किया गया है और इसमें महिलाओं का भी दबदबा देखने को मिला है. बात करें राधा वेम्बू की तो जिस Zoho कॉर्प की ये को-फाउंडर है, वह एक मल्टीनेशनल कंपनी है और क्लाउड-बेस्ड सॉफ्टवेयर, टेक (Tech) और इंटरनेट वेब (Web) से जुड़े टूल्स तैयार करती है. ये सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन मुहैया कराती है.
जोहो में सबसे बड़ी हिस्सेदार
राधा वेम्बू का जन्म एक मध्यमवर्गीय फैमिली में साल 1972 में हुआ था. उन्होंने आईआईटी मद्रास से (IIT Madras) इंडस्ट्रियल मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन किया है और उनके बड़े भाई श्रीधर वेम्बू ने राधा वेम्बू और टोनी थॉमस के साथ मिलकर जोहो कॉर्पोरेशन की स्थापना की थी. ये कंपनी 1996 में स्थापित की गई थी और शुरुआत में इसका नाम एडवेननेट रखा गया था. लेकिन बाद में इसे बदलकर जोहो कॉर्पोरेशन कर दिया गया. Radha Vembu ने 1997 में इसमें शामिल होकर इसे लगातार बुलंदियों पर पहुंचाया. इसका हेडक्वार्टर चेन्नई में है और राधा इसमें सबसे बड़ी स्टेकहोल्डर हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, राधा वेम्बू के पास करीब 47-50 फीसदी स्टेकहोल्डिंग है.
इन कंपनियों को भी संभालती हैं राधा
Radha Vembu की लीडरशिप में जोहो ने तेज रफ्तार पकड़ी है और ये दुनिया के टॉप-5 बिजनेस ईमेल प्रॉवाइडर्स में से एक बन गई है. Zoho के अलावा वह दो और कंपनियों की भी जिम्मेदारी संभालती हैं. इनमें पहली जानकी हाई-टेक एग्रो प्राइवेट लिमिटेड और दूसरी हाईलैंड वैली कॉर्पोरेशन प्राइवेट लिमिटेड हैं, जिनमें राधा वेम्बू डायरेक्टर हैं.