अडानी ग्रुप के चेयरमैन और भारतीय अरबपति गौतम अडानी (Gautam Adani) को अमेरिका से बड़ा झटका लगा है. उनपर कथित तौर पर US में अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (Adani Green Energy Ltd) को सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट से जुड़ा कॉन्ट्रेक्ट दिलाने के लिए 265 मिलियन डॉलर (करीब 2236 करोड़ रुपये) की रिश्वत देने का आरोप लगा है. अमेरिकी अभियोजकों ने दावा किया है कि कंपनी के अन्य सीनियर अधिकारियों ने इसके लिए भारतीय अधिकारियों को ये पेमेंट करने पर सहमति जताई थी. इस मामले में सागर अडानी (Sagar Adani) का नाम फोकस में है. आइए जानते हैं ये कौन हैं और गौतम अडानी से इनका क्या रिश्ता है?
गौतम अडानी के भतीजे हैं सागर
सागर अडानी, Adani Group के चेयरमैन गौतम अडानी के भतीजे हैं और अमेरिकी जांच के घेरे में आई अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड में एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर के पद पर हैं. Sagar Adani ने अमेरिका में पढ़ाई पूरी करने के बाद साल 2015 में ग्रुप जॉइन किया था. उन्होंने US की ब्राउन यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया है. अब अरबपति गौतम अडानी के साथ ही उनके भतीजे सागर का नाम भी अमेरिकी जांच में क्रेंद में है. बता दें कि गौतम अडानी के नेतृत्व वाले ग्रुप में सागर अडानी एनर्जी बिजनेस को संभालते हैं.
सागर अडानी के साथ मामले में ये नाम
अमेरिका में सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) ने बुधवार को 265 मिलियन डॉलर की रिश्वत ऑफर किए जाने के मामले में गौतम अडानी के साथ ही उनके भतीजे सागर अडानी पर भी आरोप लगाए हैं. इस मामले की सुनवाई न्यूयॉर्क फेडरल कोर्ट में हुई है. इसके अलावा 7 सात अन्य प्रतिवादियों पर भी अडानी ग्रीन एनर्जी कंपनी को कॉन्ट्रेक्ट दिलाने के लिए अधिकारियों को रिश्वत देने पर सहमति जताई थी. इस मामले में Sagar Adani के साथ यूएस की जांच में जिन अन्य लोगों को शामिल किया, उनमें विनीत जैन, रंजीत गुप्ता, साइरिल कैबेनिस, सौरभ अग्रवाल, दीपक मल्होत्रा और रूपेश अग्रवाल हैं.
इधर जांच की खबर, उधर 2.6 लाख करोड़ स्वाहा
अमेरिका से आई इस खबर के बाद से ही शेयर बाजार में लिस्टेड अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली. Adani Enterprises, Adani Energy Solutions, Adani Green Energy जैसे शेयरों में 20 फीसदी की गिरावट आई, तो वहीं Adani Total Gas, Adani Power, Adani Ports, Ambuja Cements, ACC shares, NDTV Shares, Adani Wilmar में भी 10 से 15 फीसदी तक की गिरावट आई. शेयरों में आए इस भूचाल के चलते एक झटके में अडानी ग्रुप का 2.6 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ.
अडानी ग्रुप की ओर से आई ये सफाई
अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) और उनकी कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) के डायरेक्टर्स के खिलाफ अमेरिकी न्याय विभाग और SEC द्वारा लगाए गए आरोपों पर अडानी ग्रुप की ओर से सफाई भी आई, जिसमें समूह की ओर से इन सभी आरोपों को निराधार बताते हुए सिरे से खारिज किया गया है.