scorecardresearch
 

दिल्ली की गद्दी पर कौन? इस पार्टी को मिल सकती हैं 38 सीटें, शेयर बाजार के दिग्गज का अनुमान!

घरेलू ब्रोकरेज JM Financial ने अपने एक नोट में अनुमान जाहिर करते हुए कहा है कि दिल्ली में संपन्न हुए चुनावों (Delhi Election 2025) के 8 फरवरी को आने वाले नतीजों में आप पर भाजपा भारी पड़ती दिख रही है.

Advertisement
X
ब्रोकरेज जेएम फाइनेंशियल ने दिल्ली चुनावों को लेकर जताया अनुामन
ब्रोकरेज जेएम फाइनेंशियल ने दिल्ली चुनावों को लेकर जताया अनुामन

दिल्ली में विधानसभा चुनाव (Delhi Election 2025) संपन्न हो चुके हैं और अब 8 फरवरी को इसके नतीजे आएंगे. इस बीच दिग्गज घरेलू ब्रोकरेज जेएम फाइनेंशियल (JM Financial) ने अपने एक नोट में अनुमान जताते हुए बताया है कि इस बार किसके हाथ दिल्ली की कमान आ सकती है.

Advertisement

घरेलू ब्रोकरेज हाउस का मानना ​​है कि भाजपा (BJP) 70 सीटों वाली विधानसभा में से 38 सीटों के साथ स्पष्ट बहुमत हासिल कर सकती है. इस बीच बता दें कि आमतौर पर देश में होने वाली किसी भी बड़ी हलचल (खासतौर पर चुनावों का) शेयर मार्केट पर असर देखने को मिलता रहा है, ऐसे में इलेक्शन रिजल्ट (Delhi Election Results) वाले दिन भी ये देखने को मिल सकता है. 

भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलने का अनुमान
दिल्ली में बीते कारोबारी दिन बुधवार 5 फरवरी को विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग हुई थी. इसके बाद चुनावी नतीजों के लेकर तमाम एग्जिट पोल भी आए हैं. बिजनेस टुडे पर छपी रिपोर्ट में घरेलू ब्रोकरेज ने गुरुवार को जारी एक नोट में 12 पोलिंग एजेंसियों के एग्जिट पोल का हवाला देते हुए अनुमान जताया है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ AAP के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर देखने को मिल रही है और ऐसे में बीजेपी को 70 सीटों वाली विधानसभा में से 38 सीटों के साथ स्पष्ट बहुमत हासिल कर सकती है.

Advertisement

ब्रोकरेज ने नोट में क्या कहा? 
JM Financial ने दिल्ली चुनाव नतीजों को लेकर जाहिर किए गए अपने अनुमानों के संबंध में ये भी कहा कि एग्जिट पोल के परिणामों ने 2020 के पिछले विधानसभा चुनाव के वास्तविक नतीजों की सटीक भविष्यवाणी की है, जो आप के पक्ष में रहे थे. जेएम फाइनेंशियल ने अपने नोट में भाजपा को बढ़त के पीछे के कारणों का भी जिक्र किया. ब्रोकरेज के मुताबिक, इलेक्शन से पहले चुनावी वादे AAP की कैश ट्रांसफर स्कीम्स के इर्द-गिर्द घूमते रहे, जिसका जवाब BJP ने इन स्कीम्स से जुड़े भ्रष्टाचार के आरोपों से दिया है. 

कैसा रहा था दिल्ली चुनाव वाले दिन बाजार? 
दिल्ली में बीते कारोबारी दिन 5 फरवरी को वोटिंग हुई थी और उस दिन शेयर बाजार में कारोबार के बारे में बात करें, तो बेंचमार्क इंडेक्स गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुए थे. वहीं तमाम एग्जिट पोल आने के बाद गुरुवार को भी बाजार में तगड़ा उतार चढ़ाव देखने को मिला है.

तेज शुरुआत करने के बाद कुछ घंटों में ही बीएसई सेंसेक्स 272.61 अंक की गिरावट के साथ 77,998.67 पर कारोबार कर रहा था, तो वहीं  निफ्टी 86.15 अंक फिसलकर 23,610.15 पर आ गया था. 

चुनावों से ऐन पहले AAP की 'महिला सम्मान योजना'
बता दें कि जेएम फाइनेंशियल के नोट में जिन योजनाओं का जिक्र किया गया है, उनमें सबसे अहम 'Mahila Samman Yojna' है. AAP ने  महिलाओं को मुख्य फोकस में रखते हुए चुनावों से पहले ही इसकी घोषणा की थी. इसके तहत दिल्ली की पात्र महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये मिलने का वादा किया गया था. इसे लेकर तगड़ा सियासी घमासान देखने को मिला था और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कई आरोप लगाए थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement