देश के जाने-माने उद्योगपित और अरबपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहते हैं और आए दिन कुछ न कुछ मोटिवेशनल व फनी पोस्ट करते रहते हैं. लेकिन, इन दिनों महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन खासे परेशान (Mahindra Chairman Disturbed) हैं और उन्होंने अपनी परेशानी का कारण ट्विटर पर एक पोस्ट लिखकर शेयर किया है. उन्होंने राजस्थान के कोटा शहर में छात्रों द्वारा की जा रही आत्महत्या की घटनाओं को चिंतित करने वाला करार दिया है.
छात्रों की आत्महत्या ने किया चिंतित
कोटा में छात्रों के आत्महत्या (Kota Student Death) के मामलों में इस साल उछाल देखने को मिल रहा है. बीते कुछ समय में एक के बाद एक कई दिल झकझोर देने वाले मामले सामने आए हैं. आनंद महिंद्रा ने कहा कि वे इस तरह की खबरों से बहुत परेशान है, देश के उज्ज्वल भविष्य खत्म होते देखना बेहद दुखद है. उन्होंने अपने पोस्ट में कोटा में कोचिंग करने वाले छात्रों को बड़ी सलाह भी दी है. उन्होंने लिखा है कि छात्रों को इस पड़ाव पर खुद को साबित करने के बजाय खुद को तलाश करना चाहिए.
'मैं उतना ही परेशान हूं, जितना...'
राजस्थान के कोटा में लगातार बढ़ती छात्रों की आत्महत्या करने की घटनाओं को लेकर महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन Anand Mahindra ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'इस तरह की खबर से मैं भी उतना ही परेशान हूं जितना आप हैं. देश के इतने उज्ज्वल भविष्यों को खत्म होते देखना मेरे लिए दुखद है. ऐसे मामलों में मेरे पास शेयर करने के लिए कोई बड़ी बातें या ज्ञान नहीं है, लेकिन कोटा के हर छात्र को जीवन के इस पड़ाव पर आपका टारगेट खुद को साबित करना नहीं, बल्कि खुद को ढूंढ़ना होना चाहिए.
कोटा में तैयारी कर रहे छात्रों को सलाह
Anand Mahindra ने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि किसी एग्जाम में सफलता नहीं मिलना Self Exploration की यात्रा का एक हिस्सा है. इसका मतलब ये भी हो सकता है कि पकी असली प्रतिभा कहीं और है, इसलिए खोजते रहो, ट्रैवल करते रहो... आप आखिरकार खोज लेंगे कि क्या ऐसी चीज है, जो आपके अंदर सर्वश्रेष्ठ है. आनंद महिंद्रा का ये ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है और ट्विटर यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं शेयर कर रहे हैं.
आनंद महिंद्रा के 1 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा के इस ट्वीट (Anand Mahindra Tweet) को खबर लिखे जाने तक करीब 2 लाख व्यूज मिल चुके थे, जबकि हजारों लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं शेयर की थीं. गौरतलब है कि Anand Mahindra द्वारा Twitter पर पोस्ट किए इनोवेटिव आइडिया से भरे और मोटिनेशनल ट्वीट्स को यूजर्स खूब पसंद करते हैं. लेकिन इस बार उनका वायरल ट्वीट कोटा में हो रहीं दुखद आत्महत्या की घटनाओं से जुड़ा हुआ है. आनंद महिंद्रा की ट्विटर पर बड़ी फैन फॉलोविंग हैं. उनके फॉलोअर्स की संख्या 10.4 मिलियन है.