scorecardresearch
 

आनंद महिंद्रा को अपनी चूक का मलाल, निवेश के लिए इस स्टार्टअप का आइडिया लगा कमाल

महिंद्रा समूह के प्रमुख उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ट्विटर पर अक्सर अनोखे आइडिया शेयर करने का काम करते हैं. साथ ही उस टैलेंट की मदद भी करते हैं. लेकिन इस बार उनकी नजर से एक बढ़िया आइडिया वाला स्टार्टअप चूक गया और उन्हें इस बात का मलाल भी है....

Advertisement
X
आनंद महिंद्रा को इस स्टार्टअप का आइडिया लगा कमाल
आनंद महिंद्रा को इस स्टार्टअप का आइडिया लगा कमाल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्लास्टिक की बोतलों से जूते बनाती है स्टार्टअप
  • पुराने जूते वापस करने पर मिलता है डिस्काउंट

महिंद्रा समूह के प्रमुख और पद्म पुरस्कार से सम्मानित उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ट्विटर पर अक्सर अनोखे टैलेंट की वाहवाही करते नजर आते हैं और कई बार आइडिया पसंद आने पर उनकी मदद भी करते हैं. लेकिन इस बार उनकी नजर से एक बढ़िया आइडिया वाला स्टार्टअप चूक गया और उन्हें इस बात का मलाल भी है. लेकिन अब वो इसमें निवेश के लिए तैयार हैं...

Advertisement

आनंद महिंद्रा को भाया ‘थैली’ का आइडिया

आनंद महिंद्रा को जिस स्टार्टअप का आइडिया पसंद आया है उसका नाम है ‘थैली’ (Thaely). ये कंपनी कचरे में फेंकी जाने वाली प्लास्टिक की बोतलों और थैलियों से स्नीकर जूते बनाती है. इसके फाउंडर आशय भावे को ये आइडिया उनकी बिजनेस स्कूल की पढ़ाई के दौरान आया था और अब वो इससे प्रॉफिट कमा रहे हैं.

आनंद महिंदा को है मलाल

आनंद महिंद्रा ने ट्वीट (Anand Mahindra Tweet) किया कि ‘मुझे इस इंस्पायर करने वाले स्टार्टअप की जानकारी नहीं होने का मलाल है. ये वो स्टार्टअप है जिसकी हमें तारीफ करनी चाहिए ना कि सिर्फ यूनिकॉर्न की, मैं अब इस कंपनी का ये सामान (जूते) खरीदने जा रहा हूं. कोई मुझे बता सकता है कि इन्हें कैसे आसानी से खरीदा जा सकता है. और जब भी इस कंपनी के फाउंडर को पैसे जुटाने हों, मैं पूरी तरह तैयार हूं.’

Advertisement

12 प्लास्टिक बोतल से बनते हैं जूते

थैली अपने एक जोड़ी जूते को बनाने के लिए करीब 12 प्लास्टिक बोतल और कई सारी प्लास्टिक थैलियों का उपयोग करती है. इतना ही नहीं इसके सोल से लेकर फीते, और थैले तक को प्लास्टिक कचरे से रिसाइकिल करके बनाया जाता है. वहीं जिस गत्ते के डिब्बे में इसे पैक किया जाता है कंपनी उसमें पौधों के बीज भरकर भेजती है जिसे लोग गमले में लगाकर पौधे उगा सकते हैं. 

पुराने जूते वापस करने पर मिलता है डिस्काउंट

ये कंपनी महज 110 डॉलर (यानी करीब 8200 रुपये) के ऑर्डर पर प्लास्टिक कचरे से बने जूतों को पूरी दुनिया में कोरियर कर सकती है. वहीं कंपनी इन जूतों को इस्तेमाल के बाद वापस करने पर लोगों को डिस्काउंट भी देती है और वापस आए जूतों को या तो री-फर्बिश और रीसाइकिल करती है या फिर उसे चैरिटी में दे देती है. 

ये भी पढ़ें: 

 

Advertisement
Advertisement