scorecardresearch
 

Share Market Crash: अमेरिका ने हिला दिया भारतीय बाजार, ये पांच शेयर सबसे ज्यादा गिरे

शुक्रवार के कारोबार में चौतरफा हुई बिकवाली के बाद एसएंडपी 500 (S&P 500) में 2.91 फीसदी की गिरावट आई थी. टेक फोकस्ड इंडेक्स नास्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) 3.52 फीसदी के नुकसान में रहा था.

Advertisement
X
बिकवाली का शिकार है बाजार
बिकवाली का शिकार है बाजार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बाजार को रिकॉर्ड महंगाई, मंदी की चिंता
  • शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1500 अंक डाउन

दुनिया भर के शेयर बाजार (Share Market) इन दिनों भारी बिकवाली का सामना कर रहे हैं. रिकॉर्ड महंगाई (Record Inflation) और मंदी की आशंका (Recession Worries) के चलते अमेरिकी बाजार (US Market) में शुक्रवार को बिकवाली का भयावह मंजर देखने को मिला था. वॉल स्ट्रीट (Wall Street) में हर तरफ इन्वेस्टर्स की हवाइयां उड़ी मिली. इसका असर आज सोमवार को भारतीय बाजार (Indian Share Market) पर भी देखने को मिल रहा है. आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) शुरुआती कारोबार में ही 1500 अंक तक के नुकसान में जा चुका है.

Advertisement

इतना गिरे अमेरिकी शेयर बाजार

शुक्रवार के कारोबार में चौतरफा हुई बिकवाली के बाद एसएंडपी 500 (S&P 500) में 2.91 फीसदी की गिरावट आई थी. टेक फोकस्ड इंडेक्स नास्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) 3.52 फीसदी के नुकसान में रहा था. इसी तरह डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 2.73 फीसदी गिर गया. इस साल एसएंडपी 500 अभी तक 18 फीसदी से गिर चुका है. जनवरी से अब तक नास्डैक में 28 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई. दरअसल पिछले सप्ताह अमेरिका में महंगाई (US Inflation) के ताजे आंकड़े जारी हुए, जिनसे पता चला कि यह नए हाई पर पहुंच गई है और करीब 4 दशक में सबसे ज्यादा है.

इतना गिर चुके भारतीय बाजार

अमेरिकी बाजारों की भारी गिरावट का असर भारत के भी शेयर बाजारों पर दिख रहा है. सेंसेक्स (BSE Sensex) शुरुआती कारोबार में ही 1500 अंक से ज्यादा गिरकर 53 हजार अंक से नीचे आ चुका है. कारोबार के दौरान सेंसेक्स 52,791 अंक के लो तक गिर चुका है. एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) भी 400 अंक से ज्यादा के नुकसान में है. सेंसेक्स की सभी 30 कंपनियों के शेयर लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं. बीएसई का एक भी सेक्टर आज फायदे में नहीं है.

Advertisement

Share Market Crash: खुलते ही बाजार हुआ धड़ाम, इन्वेस्टर्स में मचा कोहराम...LIC 3% से ज्यादा डाउन

इन बड़े शेयरों में भारी गिरावट

सेक्टरवाइज देखें तो रियल्टी (Realty), बैंकेक्स (Bankex) और फाइनेंस (Finance) सबसे ज्यादा प्रेशर में हैं. बीएसई पर ये तीनों सेक्टर 3-3 फीसदी से ज्यादा के नुकसान में हैं. सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) सबसे ज्यादा 4.74 फीसदी गिरा हुआ है. आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance), एलएंडटी (L&T), इंडसइंड बैंक (Indusind Bank), एसबीआई (SBI), कोटक बैंक (Kotak Bank), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), टीसीएस (TCS), एचडीएफसी (HDFC), इंफोसिस (Infosys) और रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) जैसे बड़े शेयर शुरुआती कारोबार में 3-4 फीसदी तक गिरे हुए हैं.

सबसे ज्यादा नुकसान में ये 5 शेयर

एनएसई पर आज के शुरुआती कारोबार में सबसे ज्यादा नुकसान में रिटेल कंपनी नंदनी क्रिएशन लिमिटेड (Nandani Creation Ltd) का शेयर है. यह शुरुआती कारोबार में 16 फीसदी से ज्यादा के नुकसान में है. इसके बाद आरबीएल बैंक (RBL Bank) का नंबर है, जो 15 फीसदी तक की गिरावट में है. वी2 रिटेल (V2Retail) का स्टॉक 10 फीसदी से कुछ ज्यादा के नुकसान में कारोबार कर रहा है. Poddar Housing और पर्ल पॉलीमर्स लिमिटेड (Pearl Polymers Ltd) के स्टॉक 9.50 फीसदी तक गिरे हुए हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement