भारतीय शेयर बाजार में 10 दिनों की लगातार गिरावट के बाद आज तेजी देखी गई. सेंसेक्स 740 अंक से ज्यादा चढ़कर 73730 के करीब पहुंच गया. जबकि निफ्टी 254 अंक चढ़कर 22337 अंक पर क्लोज हुआ. यह तेजी तब आई है, जब अमेरिकी संसद में डोनाल्ड ट्रंप ने भारत समेत कई देशों पर 2 अप्रैल से टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. भारत पर अमेरिका पारस्परिक शुल्क (Reciprocal Tariff) लगाना चाहता है. जिसको अगर शब्दों में कहें तो जितना भारत टैक्स लगाता है, उतना ही टैक्स अमेरिका अब भारत पर लगाएगा.
ट्रंप द्वारा भारत पर टैरिफ लगाने का ऐलान से भारतीय बाजार पर आज कोई असर नहीं हुआ है और भारतीय शेयर बाजार में शानदार तेजी आई. BSE Sensex के टॉप 30 शेयरों में से 26 शेयर में शानदार तेजी आई है, जबकि 4 शेयर गिरावट पर रहे. इसमें सबसे ज्यादा तेजी पावरग्रिड, अडानी पोर्ट, महिंद्रा एंड महिंद्रा और NTPC के शेयर 4 फीसदी तक चढ़े. भारतीय शेयर बाजार में शानदार तेजी के 5 प्रमुख कारण हैं.
आज क्यों आई शेयर बाजार में तेजी?
सबसे ज्यादा चढ़े ये शेयर
अडानी के शेयर- अडानी ग्रीन एनर्जी शेयर, अडानी एनर्जी सॉल्यूशन और टडानी टोटल गैस के शेयर करीब 11 फीसदी तक चढ़कर बंद हुए. कोफोर्ज के शेयर 8.74 प्रतिशत, केपीआईटी टेक 6 फीसदी, IIFL फाइनेंस के शेयर 10 फीसदी, रेडिगंटन 7 फीसदी और अस्टर डीएम हेल्थकेयर के शेयर 6 प्रतिशत चढ़े.
(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)