scorecardresearch
 

अब रुक गई गिरावट? ये 5 कारण... आज सेंसेक्‍स 1100 अंक चढ़ा, 15% तक भागे कई शेयर

मंगलवार को Sensex 1131 अंक चढ़कर 75301 लेवल पर पहुंच गया, जबकि Nifty50 325 अंक उछलकर 22,834 पर पहुंच गया. वहीं बैंक निफ्टी में आज 960 अंकों की रैली देखी गई, जो 49314 लेवल पर पहुंच गया.

Advertisement
X
सेंसेक्स-निफ्टी शानदार तेजी पर बंद
सेंसेक्स-निफ्टी शानदार तेजी पर बंद

पिछले कई महीनों से भारतीय शेयर बाजार दबाव में रहा है, लेकिन सोमवार और आज की शानदार रैली ने निवेशकों के लिए एक उम्‍मीद जगा दी है. मार्केट जानकारों का मानना है कि भारतीय शेयर बाजार अब अपना सपोर्ट बना रहा है और यह तेजी लंबी हो सकती है. 

Advertisement

मंगलवार को Sensex 1131 अंक चढ़कर 75301 लेवल पर पहुंच गया, जबकि Nifty50 325 अंक उछलकर 22,834 पर पहुंच गया. वहीं बैंक निफ्टी में आज 960 अंकों की रैली देखी गई, जो 49314 लेवल पर पहुंच गया. बीएसई के टॉप 30 शेयरों में से 26 शेयरों में शानदार तेजी रही, जबकि 4 शेयर ही मामूली गिरावट पर रहे. सबसे ज्‍यादा तेजी Zomato के शेयर में 7.11 फीसदी की रही. इसके बाद ICICI Bank, M&M और टाटा मोटर्स के शेयर 3 फीसदी तक भागे. 

6.36 लाख करोड़ बढ़ी वैल्‍यूवेशन
दोपहर 3:25 बजे तक बीएसई सेंसेक्स 1,200 अंक (1.63%) बढ़कर 75,370 पर पहुंच गया, जबकि एनएसई निफ्टी 345 अंक (1.53%) चढ़कर 22854 पर पहुंच गया. बीएसई में लिस्‍टेड सभी कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन 6.36 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 399.53 लाख करोड़ रुपये हो गया. 

Advertisement

इन 5 वजहों से आज शानदार तेजी 

  1. भारतीय शेयर बाजारों में वॉल स्ट्रीट और एशियाई बाजारों में जोरदार तेजी देखने को मिली. जिस कारण आज भारतीय बाजार ने भी मजबूत प्रदर्शन किया है. 
  2. चीन ने घरेलू मांग को बढ़ावा देने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं, जिसमें चाइल्डकैअर सब्सिडी और खपत को सपोर्ट देने के लिए खास कार्य योजना जैसे नए उपाय शामिल किए हैं. जिससे डॉलर में कमजोरी आई है और भारतीय बाजार तेजी से चढ़ा है. 
  3. अमेरिका के रिटेल सेल डाटा में इजाफा होने से निवेशकों के सेंटीमेंट बदले हैं, जबकि जनवरी में इस आंकड़े में गिरावट आई थी. इस आंकड़े ने मंदी की आशंका को दूर किया है. 
  4. अमेरिकी डॉलर यूरो और अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले पांच महीने के निचले स्तर के करीब पहुंच गया है. भारतीय रुपया मंगलवार को 86.7625 प्रति अमेरिकी डॉलर पर थोड़ा अधिक खुला, जबकि पिछले बंद भाव 86.80 था. 
  5. भू-राजनीतिक घटना ने भी बाजार की धारणा को प्रभावित किया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस-यूक्रेन वॉर के लिए संभावित युद्धविराम प्रस्ताव के बारे में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात करने की योजना की घोषणा की है. 

20% तक चढ़े ये शेयर 
वन मोविक्विक के शेयर (One Mobikwik System Share) आज 20 फीसदी चढ़कर 297 रुपये पर बंद हुआ. त्रिवेणी टारबाइन के शेयर आज 14 फीसदी, रेमंड के शेयर 16 फीसदी, फिनोलेक्‍स केबल के शेयर आज 11.58 फीसदी तक चढ़े. इसके अलावा, जोमैटो के शेयर में 7 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी देखी गई है. वहीं Ola इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयरों में 16 फीसदी की उछाल आई थी. 

Advertisement

टेक्निकल चार्ट क्‍या दे रहा संकेत 
मार्केट एक्‍सपर्ट का मानना है कि निफ्टी 22,350 और Sensex का 73,800 पर मूवमेंट बना हुआ है. निफ्टी 22,800 और सेंसेक्स 75,300    पर सपोर्ट बना सकता है. अगर इसके ऊपर कुछ दिनों तक बाजार बंद होता है तो यह निवेशकों के लिए अच्‍छे संकेत हो सकते हैं. 

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.) 

Live TV

Advertisement
Advertisement