scorecardresearch
 

Stock Market Rally: आज बाजार में क्‍यों रही तेजी? 600 अंक चढ़ा Sensex, इन शेयरों ने कराई कमाई!

सबसे ज्‍यादा तेजी की बात करें तो एशियन पेंट्स (Asian Paints) करीब 5 फीसदी और कोल इंडिया के शेयर 3.70 फीसदी चढ़े थे, जबकि गिरने वाले शेयरों में टेक महिंद्रा और कोटक महिंद्रा जैसे शेयर शामिल थे. रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के शेयरों में करीब 3 प्रतिशत की तेजी आई.

Advertisement
X
शेयर बाजार में तेजी
शेयर बाजार में तेजी

गिरावट के बाद भारतीय शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन शानदार तेजी पर बंद हुआ. बीएसई सेंसेक्‍स 610 अंक चढ़कर 74340 पर क्‍लोज हुआ, जबकि Nifty 207 अंक उछलकर 22544 लेवल पर क्‍लोज हुआ. निफ्टी बैंक में भी 137 अंकों की तेजी रही. BSE के टॉप 30 शेयरों में से 6 शेयर गिरावट पर रहे, जबकि 24 शेयरों में उछाल रहा. वहीं निफ्टी टॉप 50 के 38 शेयर ग्रोथ पर बंद हुए और 12 शेयर गिरे हुए थे. 

Advertisement

सबसे ज्‍यादा तेजी की बात करें तो एशियन पेंट्स (Asian Paints) करीब 5 फीसदी और कोल इंडिया के शेयर 3.70 फीसदी चढ़े थे, जबकि गिरने वाले शेयरों में टेक महिंद्रा और कोटक महिंद्रा जैसे शेयर शामिल थे. रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के शेयरों में करीब 3 प्रतिशत की तेजी आई. अब रिलायंस के शेयर 1210 रुपये के भाव पर पहुंच गए हैं. 

आज क्‍यों आई शेयर बाजार में तेजी? 
शेयर बाजार में आज तेजी के 3 बड़े कारण बताए जा रहे हैं. भारतीय रिजर्व बैंक ने बुधवार को ओपेन मार्केट में सरकारी इक्वि‍टीज की खरीदने और कुल मिलाकर करीब 1.9 लाख करोड़ के अमेरिकी डॉलर/रुपये की अदला-बदली करने का ऐलान किया था. वहीं ट्रंप टैरिफ का डर अब खत्‍म होते हुए दिखाई दे रहा है. क्‍योंकि सीएनएन की रिपोर्ट में कहा गया है कि टैरिफ को लेकर अमेरिका कनाडा और मैक्सिको से समझौता कर सकता है. 

Advertisement

इसके अलावा, आज तेजी का एक बड़ा कारण ग्‍लोबल मार्केट में क्रूड ऑयल के दाम में गिरावट रही है. क्रूड ऑयल का भाव 70 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ चुका है, जिस कारण भारतीय बाजार में तेल कंपनियों के शेयर में उछाल आया है. इसमें रिलायंस इंडस्‍ट्रीज, एचीपीसीएल और ओएनजीसी जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं. 

इन शेयरों में रही शानदार तेजी
चेन्‍नई पेट्रो कॉर्पोरेशन के शेयरों में 11.83 फीसदी की तेजी आई. वहीं Castrol India के शेयर 10.60 फीसदी चढ़े. क्रेडिट एक्‍सेस ग्रामीण के शेयर 7 फीसदी, मैंग्‍लोर रिफाइनरी के शेयर 6.41 फीसदी, जेएसडब्‍लू इंफ्रा के शेयर 6.44 फीसदी, HPCL के शेयर 4 फीसदी और एशियन पेंट्स के शेयर करीब 5 फीसदी चढ़कर बंद हुए. 

मार्केट को लेकर एक्‍सपर्ट्स की राय 
मार्केट के जानकारों का मानना है कि अभी इस रैली से ज्‍यादा उत्‍साहित होने की आवश्‍यकता नहीं है. आपको थोड़ा इंतजार करना चाहिए. जबतक मार्केट का एक नजरिया नहीं बन जाता, तबतक कोई भी खरीदारी जल्‍दबाजी हो सकती है. हालांकि क्रूड ऑयल के दाम में गिरावट से कुछ शेयरों में तेजी देखी जा सकती है. 

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.) 

Live TV

Advertisement
Advertisement