scorecardresearch
 

कमाल का IPO... मिनटों में 1 लाख बन गए 5 लाख रुपये, शेयर बाजार में ली धमाकेदार एंट्री

Winsol Engineers Listing: एसएमई कैटेगरी के इस आईपीओ की मंगलवार को शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई और इसके शेयर 386 फीसदी के प्रीमियम पर मार्केट में लिस्ट हुए, इससे पहले ही दिन निवेशकों को जबरदस्त फायदा हुआ है.

Advertisement
X
विंसोल इंजीनियर्स के शेयरों की लिस्टिंग 386 फीसदी प्रीमियम पर हुई
विंसोल इंजीनियर्स के शेयरों की लिस्टिंग 386 फीसदी प्रीमियम पर हुई

मंगलवार को शेयर बाजार (Share Market) में विंसोन इंजीनियर्स के आईपीओ (Winsol Engineers IPO) की धमाकेदार लिस्टिंग हुई. एसएमई कैटेगरी के इस आईपीओ ने पहले ही अपने निवेशकों को ताबड़तोड़ मुनाफा कराया है और हर एक शेयर पर 290 रुपये का फायदा हुआ है. इस आईपीओ का प्राइस बैंड 75 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था और इसकी लिस्टिंग 386 फीसदी के प्रीमियम पर हुई है. निवेशकों के लिए ये SME IPO जबरदस्त फायदा कराने वाला इश्यू साबित हुआ है.

Advertisement

1 लाख को झटके में बना दिया पांच लाख!
विंसोल इंजीनियर्स के SME IPO के तहत 1600 शेयरों का लॉट साइज था और इसमें एक लॉट के लिए निवेशकों को 1,20,000 का निवेश करना था. अब लिस्टिंग 386 फीसदी के प्रीमियम पर हुई है, इस हिसाब से देखें तो अगर किसी रिटेल इन्वेस्टर को इस कंपनी का एक लॉट अलॉट हुआ होगा, तो उनका 1.20 लाख रुपये का निवेश लिस्टिंग के साथ ही 5,83,200 रुपये हो गया होगा. इसमें 4,63,200 रुपये मुनाफा शामिल है. 

IPO को मिला था जबरदस्त रिस्पांस
विंसोल इंजीनियर्स आईपीओ 6 मई को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हुआ था और 9 मई तक इसमें पैसे लगाए गए थे. इस SME IPO को कुल मिलाकर 682.14 गुना का सब्सक्रिप्शन मिला था, इस कंपनी के आईपीओ के तहत ऑफर किए गए 20.73 लाख शेयरों की तुलना में इश्यू को 141.44 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बोलियां मिली थीं. इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व हिस्सा 207.23 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 1,087.81 गुना और रिटेल इन्वेस्टर्स का हिस्सा 780.15 गुना भरा था. 

Advertisement

Winsol Engineers IPO के तहत कंपनी ने 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले शेयर के लिए 71-75 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का प्राइसबैंड तय किया था. इसकी लिस्टिंग NSE SME पर हुई है. आम निवेशकों के लिए ओपन होने से पहले इसे एंकर इन्वेस्टर्स के लिए खोला गया था और वहां से भी इसे जोरदार रिस्पांस मिला था. विंसोल इंजीनियर्स ने अपने एंकर निवेशकों से 6.62 करोड़ रुपये की रकम जुटाई थी.

क्या करती है कंपनी?
विंसोल इंजीनियर्स (Winsol Engineers) की स्थापना साल 2015 में की गई थी और ये कंपनी सोलर और विंड सेक्टर में काम कर रही है. इस कंपनी की प्रमुख सर्विसेज में सिविल और इलेक्ट्रिकल सबस्टेशन परियोजनाएं शामिल हैं. कंपनी को लगातार बड़े ऑर्डर मिलने से इसकी कमाई भी बढ़ रही है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले वित्त वर्ष 2023-24 के पहले 9 महीने यानी अप्रैल-दिसंबर 2023 में इसे 6.77 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा और 52.02 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल किया था. 

(नोट- शेयर बाजार या आईपीओ मार्केट में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Live TV

Advertisement
Advertisement