देश की प्रमुख आईटी कंपनियों में शामिल विप्रो (Wipro) की कंज्यूमर गुड्स कंपनी Wipro Consumer Care And Lighting ने पैकेज्ड फूड मार्केट में दबदबा बनाने की तैयारी कर ली है. इस सेक्टर में पहले से मौजूद अडानी-अंबानी और टाटा को सीधी टक्कर देने के लिए विप्रो ने बड़ा ऐलान किया है. कंपनी ने केरल के पैकेज्ड फूड ब्रांड ब्राहिंम्स (Brahmins) को खरीदने की घोषणा कर दी है. ऐसे में आने वाले दिनों में इस मार्केट में प्राइस वार देखने को मिल सकता है. ये सौदा कितने में पूरा हुआ है, इसका खुलासा नहीं किया गया है, हालांकि ये ऑल कैश डील बताई जा रही है.
5 लाख करोड़ का है पैकेज्ड फूस मार्केट!
अजीम प्रेमजी की कंपनी विप्रो तेजी से आगे बढ़ते करीब 5 लाख करोड़ रुपये के भारतीय पैकेज्ड फूड मार्केट में दबदबा बढ़ाने के लिए अपने पोर्टफोलियो में लगातार विस्तार करती जा रही है. गुरुवार को विप्रो कंज्यूमर केयर की ओर से ऐलान करते हुए कहा गया कि उसने ब्राहिंम्स के अधिग्रहण के लिए एक निश्चित समझौते पर साइन किए हैं. विप्रो ने ब्राहिंम्स (Brahmins) को एक्वायर करने करने के ऐलान से पहले, बीते साल 2022 में निरापारा (Nirapara) का अधिग्रहण किया था और भारत के पैकेज्ड फूड मार्केट में अपनी भूमिका को और मजबूत किया था.
इन कंपनियों से साथ होगा मुकाबला
संतूर और यार्डली जैसे साबुन, टाल्क, पर्सनल और होम केयर हाइजीन प्रोडक्ट के निर्माण में लगी विप्रो कंज्यूमर केयर ने पैकेज्ड फूड सेक्टर में बड़ा खिलाड़ी बनने की ओर कदम बढ़ाए हैं. हालांकि, उसे इस सेक्टर में पहले से मौजूद Adani Wilmar, Reliance Retail और Tata Consumer Ltd से सीधा मुकाबला करना होगा, जिनका पहले से दबदबा है. विप्रो ने जिस Brahmins ब्रांड के अधिग्रहण का ऐलान किया है, वह केरल की पुरानी और दिग्गज कंपनियों में से एक है. ये ब्रांड केरल की पारंपरिक शाकाहारी, मसाला मिक्स और रेडी टू कुक प्रोडक्ट्स तैयार करता है.
विदेशों में भी Brahmins की मांग
Brahmins कंपनी की साल 1987 में शुरू हुई थी. ये ब्रेकफास्ट प्री-मिक्स, मसाला, अचार, मिठाई मिक्स, वीट प्रोडक्ट्स से जुड़ी हुई है. सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि अमेरिका, ब्रिटेन समेत दुनिया के अन्य देशों में भी इसके प्रोडक्ट्स का अच्छी खासी मांग है. दक्षिण के बाजार में ब्राह्मिंस अपने सेगमेंट में नंबर वन है. भारत के अलावा अमेरिका, ब्रिटेन जैसे देशों में इसके प्रोडक्ट सेल होते हैं.
विप्रो का ये 14वां अधिग्रहण
आईटी दिग्गज विप्रो द्वारा किया गया ये 14वां अधिग्रहण है. इस संबंध में विप्रो कंज्यूमर केयर और लाइटिंग के सीईओ और विप्रो एंटरप्राइजेज के प्रबंध निदेशक विनीत अग्रवाल (Vineet Agarwal) ने कहा कि कंपनी ने निरापारा के अपने पहले अधिग्रहण के साथ फूड सेक्टर में एंट्री ली थी और छह महीने के भीतर Brahmins का अधिग्रहण किया है. हमारा इरादा इसे अपने पिछले अधिग्रहण की तरह ही सफल बनाने का है. उन्होंने कहा कि ये केरल में एक मजबूत ब्रांड है, जो मसालों और रेडी-टू-कुक सेगमेंट का लीडर है.