scorecardresearch
 

विदेश से आई गुड न्यूज... World Bank ने कहा- अब इस रफ्तार से दौड़ेगी इंडियन इकोनॉमी

Good News For Indian Economy : विश्व बैंक ने मंगलवार को एक बड़ी खुशखबरी देते हुए भारतीय अर्थव्यव्स्था के ग्रोथ अनुमान को बढ़ा दिया है. इसे 6.6 फीसदी से 7 फीसदी कर दिया गया है.

Advertisement
X
वर्ल्ड बैंक ने भारत के जीडीपी ग्रोथ अनुमान को बढ़ाया
वर्ल्ड बैंक ने भारत के जीडीपी ग्रोथ अनुमान को बढ़ाया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के लिए सितंबर महीने की शुरुआत में ही विदेश से एक गुड न्यूज आई है, जो कि भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) से जुड़ी हुई है. दरअसल, विश्व बैंक (Word Bank) ने फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए भारत के जीडीपी ग्रोथ अनुमान (GDP Growth) को 40 बेसिस पॉइंट बढ़ाते हुए अब 7 फीसदी कर दिया है. 

Advertisement

अब 7% की रफ्तार से दौड़ेगी इकोनॉमी
मंगलवार को भारत के लिए इकोनॉमी के मोर्चे पर अच्छी खबर आई. वर्ल्ड बैंक (World Bank) ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 के लिए भारतीय अर्थव्यवस्था का ग्रोथ (India GDP Growth) अनुमान को बढ़ाते हुए 7 फीसदी कर दिया है. इससे पहले वैश्विक निकाय ने इंडियन इकोनॉमी के 6.6 फीसदी की दर से आगे बढ़ने की उम्मीद जताई थी, जिसे अपडेट किया गया है. 

अभी भी सबसे तेजी से आगे बढ़ रहा भारत
वर्ल्ड बैंक द्वारा जीडीपी ग्रोथ अनुमान में किया गया ये पॉजिटिव बदलाव भारतीय अर्थव्यवस्था के मजबूत प्रदर्शन को प्रदर्शित करने वाला है. जो कि FY24 में जोरदार ग्रोथ के साथ दुनिया में सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था रही है. भारत के लिए विश्व बैंक के कंट्री डायरेक्टर ऑगस्टे तानो कौमे ने कहा है कि भारत वित्त वर्ष 24 में 8.2 फीसदी की जीडीपी ग्रोथ के साथ सबसे तेजी से बढ़ने वाली इकोनॉमी था और अब भी यह अच्छी तेजी से आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसा तब है जबकि कोरोना महामारी (Corona) से पहले के स्तरों की तुलना में ग्लोबल ग्रोथ धीमी है. 

Advertisement

यहां से मिलेगा इंडियन इकोनॉमी को सपोर्ट
वर्ल्ड बैंक (World Bank) ने मंगलवार को जारी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि एग्रीकल्चर सेक्टर में सुधार और रूरल डिमांड में इजाफे से इंडियन इकोनॉमी को सपोर्ट मिलेगा. इसमें कहा गया है कि वैश्विक स्तर पर चुनौतीपूर्ण माहौल के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था में तेजी का दौर जारी है. GDP Growth अनुमान बढ़ाने के साथ ही वर्ल्ड बैंक ने ये उम्मीद भी जताई है कि भारत का सर्विस सेक्टर मजबूत बना रहेगा.

पहली तिमाही में जीडीपी ग्रोथ में आई थी गिरावट
विश्व बैंक की तरफ से इंडियन इकोनॉमी को लेकर ये अच्छी खबर ऐसे समय में आई है, जबकि FY25 की पहली तिमाही में इसमें गिरावट दर्ज की गई है. जून तिमाही में जीडीपी ग्रोथ रेट पिछले 5 तिमाही में सबसे कम रहा है. अप्रैल-जून 2024 तिमाही में भारत की GDP ग्रोथ रेट 6.7% दर्ज की गई है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में GDP Growth 8.2 फीसदी थी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement