scorecardresearch
 

Inflation: लगातार तीसरे महीने थोक महंगाई दर में गिरावट, जनवरी में 13 फीसदी से नीचे

WPI Inflation Data January 2022: इस कैलेंडर वर्ष के पहले महीने में होलसेल प्राइस पर आधारित महंगाई दर में मासिक आधार पर नरमी देखने को मिली. देखिए किस सेग्मेंट में थोक महंगाई का क्या हाल रहा...

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ईंधन और बिजली की महंगाई बढ़ी
  • मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स भी हुए महंगे

थोक कीमतों पर आधारित महंगाई दर (WPI) जनवरी में मासिक आधार पर नरमी के साथ 12.96 फीसदी पर आ गई. इस प्रकार जनवरी में WPI में नवंबर के 14.87 फीसदी और दिसंबर के 13.56 फीसदी के मुकाबले लगातार तीसरे महीने गिरावट देखने को मिली.

मासिक आधार पर गिरावट के बावजूद जनवरी में होलसेल कीमतों पर आधारित महंगाई दर काफी ऊंची रही. इसकी वजह मुख्य रूप से मिनरल ऑयल, क्रूड पेट्रोलियम और नेचुरल गैस, बेसिक मेटल, केमिकल्स और केमिकल प्रोडक्ट्स की कीमतों में तेजी है. मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने ये आंकड़े जारी किए हैं.

Advertisement

ईंधन और बिजली की महंगाई बढ़ी
दिसंबर के मुकाबले जनवरी में ईंधन और Power की महंगाई दर 3.90 फीसद बढ़कर 133.2 हो गई. बिजली की महंगाई दिसंबर की तुलना में जनवरी में 15.94 फीसदी बढ़ गई जबकि मिनरल ऑयल के मामले में यह 0.83 फीसदी रही. कोयले के दाम में किसी तरह का बदलाव देखने को नहीं मिला.

मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स भी हुए महंगे
दिसंबर के मुकाबले जनवरी में मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स की महंगाई दर 0.51 फीसदी की तेजी के साथ 137.1 हो गई. बेसिक मेटल, मोटर व्हीकल्स, ट्रेलर्स और सेमी-ट्रेलर्स, मशीनरी एवं इक्विपमेंट, टेक्सटाइल्स और केमिकल्स एवं केमिकल प्रोडक्ट्स के दाम में तेजी देखने को मिली. वहीं, मैन्युफैक्चर ऑफ वुड और वुड के प्रोडक्ट्स एवं कॉर्क, तंबाकू उत्पाद और फार्माश्यूटिकल, मेडिसिनल केमिकल और बोटैनिकल प्रोडक्ट्स की महंगाई दर में कमी देखी गई. 

Advertisement

मिनिस्ट्री ने कही ये बात
मिनिस्ट्री की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जनवरी, 2022 में फूड इंडेक्स घटकर 166.3 पर आ गया है. इसमें प्राइमरी आर्टिकल ग्रुप से फूड आर्टिकल एवं मैन्युफैक्चर्ड ग्रुप से फूड प्रोडक्ट शामिल होते हैं. थोक महंगाई के संदर्भ में दिसंबर में फूड इंडेक्स 169 पर रहा था.

Advertisement
Advertisement