scorecardresearch
 

Yes Bank Case: राणा कपूर, गौतम थापर को मिली जमानत, लेकिन नहीं आएंगे जेल से बाहर

यस बैंक मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बैंक के पूर्व एमडी और सीईओ राणा कपूर (Rana Kapoor) को बेल मिल गई है. साथ ही गौतम थापर को भी जमानत दे दी है.

Advertisement
X
राणा कपूर को मिली जमानत (File Photo)
राणा कपूर को मिली जमानत (File Photo)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बंग्ले के सौदे में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत
  • दूसरे मामले में न्यायिक हिरासत अभी बरकरार

यस बैंक मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Yes Bank Money Laundering Case) में मुंबई की सत्र अदालत ने बैंक के पूर्व एमडी और सीईओ राणा कपूर और अवांता ग्रुप के गौतम थापर को जमानत दे दी है. थापर मामले में सह-आरोपी हैं. राणा कूपर को अदालत ने दिल्ली में एक बंग्ले के सौदे में 300 करोड़ रुपये से अधिक की कथित मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जमानत दी है. इसके लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पिछले महीने ही चार्जशीट दायर की थी.

Advertisement

जेल से बाहर नहीं आएंगे कपूर

संबंधित मामले में जमानत मिलने के बावजूद राणा कपूर और गौतम थापर जेल से बाहर नहीं आएंगे. इसकी वजह इसी केस से जुड़े एक अन्य मामले में उनकी न्यायिक हिरासत का अभी बरकरार रहना है.

बंग्ले के सौदे में मनी लॉन्ड्रिंग

कपूर और थापर को जिस मामले में जमानत मिली है. दरअसल ये मामला दिल्ली के अमृता शेरगिल मार्ग पर एक बंग्ले के सौदे में कथित मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है. इस बंग्ले को राणा कपूर की पत्नी बिंदू कपूर के मालिकाना हक वाली एक कंपनी को बेचा गया था. इस संबंध में सीबीआई ने पिछले साल मुंबई में अलग से एक मामला दर्ज किया था. बाद में सीबीआई की एफआईआर के आधार पर प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले की जांच की और मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया.

Advertisement

इससे पहले आज दिन में कपूर ने दिल्ली हाईकोर्ट से उनकी बैंक को हुए 466.51 करोड़ रुपये के नुकसान से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में स्पष्टीकरण की मांग की थी. पिछले महीने सुनवाई अदालत ने कपूर को जमानत देने से मना कर दिया गया था.

ये है यस बैंक का मामला

यस बैंक का मामला राणा कपूर के अपने पद का नाजायज फायदा उठाने और इसके बदले में खुद को और अपने परिवार को लाभ पहुंचाने से जुड़ा है. सीबीआई ने इस संबंध में मार्च 2020 में मामला दर्ज किया था. सीबीआई ने धोखाधड़ी और आपराधिक षड्यंत्र का मामला दर्ज किया है. साथ ही मामले में वह भ्रष्टाचार को लेकर भी जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: 

Advertisement
Advertisement