scorecardresearch
 

Yes Bank Q3 results: मुनाफे में आया यस बैंक... गजब का हुआ प्रॉफिट, निवेशक गदगद!

यस बैंक (Yes Bank) को दिसंबर तिमाही के दौरान बड़ा मुनाफा हुआ है. वहीं NPA में भी तिमाही आधार पर कमी आई है. ऐसे में निवेशकों को उम्‍मीद है कि सोमवार को यस बैंक के शेयरों में तेजी देखी जा सकती है.

Advertisement
X
यस बैंक को मुनाफा
यस बैंक को मुनाफा

प्राइवेट सेक्‍टर के यस बैंक (Yes Bank) ने इस बार शानदार मुनाफा दर्ज किया है. कर्जदाता बैंक ने वित्त वर्ष 2024 के दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. बैंक ने बताया कि इस बार उसे नेट प्रॉफिट (Yes Bank Net Profit) में 349.7 प्रतिशत की उछाल आई है. वहीं नेट इंटरेस्‍ट रेट इनकम सालाना आधार पर  2.4 प्रतिशत बढ़कर 2,017 करोड़ रुपये हो गई. 

Advertisement

यस बैंक को दिसंबर तिमाही के दौरान नेट प्रॉफिट 231.6 करोड़ रुपये रहा है, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में मुनाफा  51.5 करोड़ रुपये रही थी. वहीं बैंक के नॉन प्रॉफिटेबल असेट (NPA) या खराब कर्ज 2 फीसदी रही, जो पिछले साल के समान है. दूसरी ओर तिमाही आधार पर पिछले साल की इस तिमाही की तुलना में नेट एनपीए 1 फीसदी की जगह थोड़ा कम होकर 0.9 फीसदी हो गया है. 

यस बैंक का सकल NPA सितंबर तिमाही में 4,319 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,457 करोड़ रुपये हो गया, जबकि नेट एनपीए क्रमिक तौर पर 1,885 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,934 करोड़ रुपये हो गया.  बेसल III मानदंडों के तहत यस बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात दिसंबर के अंत तक 16 प्रतिशत था, जबकि वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में यह 18 फीसदी और मौजूदा वित्त वर्ष जुलाई-सितंबर तिमाही में 17.1 प्रतिशत था. 

Advertisement

नेट टैक्‍स खर्च में भी इजाफा 
वहीं तिमाही के लिए नेट टैक्‍स खर्च  78 करोड़ रुपये था, जो एक साल पहले की तीन गुना से ज्‍यादा है. वित्त वर्ष 2023 में यह खर्च 17 करोड़ रुपये था. बैंक ने वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही के लिए 554.7 करोड़ रुपये दिए, जबकि वित्त वर्ष 2023 की दिसंबर तिमाही में इसने 844.7 करोड़ रुपये दिए थे. 

और मुनाफे की थी उम्‍मीद 
बिजनेस टुडे के मुताबिक, एमके ग्लोबल को उम्मीद था कि यस बैंक का नेट प्रॉफिट (Yes Bank Net Profit) सालाना आधार पर 706 प्रतिशत बढ़कर 415.10 करोड़ रुपये हो जाएगा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 51.50 करोड़ रुपये था. वहीं आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने भरोसा जताया था कि यस बैंक का मुनाफा 876 फीसदी बढ़कर 503 करोड़ रुपये होगा. 

छोटे बिजनेस को बढ़ावा देने पर फोकस 
गौरतलब है कि यस बैंक एसएमई को बढ़ावा देने के लिए नए-नए तरीके अपना रहा है. कंपनी के के कंट्री हेड-गवर्नमेंट अजय राजन ने कहा कि यस बैंक में कार्यशील पूंजी दक्षता को बढ़ाने के लिए एक मॉडल पर काम किया जा रहा है. बता दें कि गुरुवार को यस बैंक के शेयर (Yes Bank Share) 0.81 फीसदी बढ़कर 24.90 रुपये पर बंद हुए थे. वहीं उम्‍मीद की जा रही है कि सोमवार को इसके शेयरों में उछाल आ सकता है. 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement