scorecardresearch
 

एक महीने में ही अर्श से फर्श पर Yes Bank, 32 से गिरकर 21 रुपये पर आया शेयर

Yes Bank Stock Fall : यस बैंक का शेयर बुधवार को शेयर बाजार में कारोबार के दौरान 8 फीसदी से ज्यादा टूटा और गिरकर 20.75 रुपये के लेवल पर आ गया. बीते एक महीने में इस बैंकिंग शेयर की कीमत में 33 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.

Advertisement
X
यस बैंक का शेयर बुधवार को 8 फीसदी से ज्यादा टूटा
यस बैंक का शेयर बुधवार को 8 फीसदी से ज्यादा टूटा

एक ओर जहां हर दूसरे दिन शेयर बाजार (Stock Market) में तगड़ी गिरावट आ रही है, तो वहीं यस बैंक (Yes Bank) का शेयर भी बदहाल नजर आ रहा है. एक महीने पहले इस बैंकिंग स्टॉक ने अपने 52 वीक का हाई लेवल छुआ था और बीते कुछ दिनों से जारी गिरावट के चलते शेयर की वैल्यू में 30 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है. आइए जानते हैं कैसे महीनेभर में इस स्टॉक में निवेश करने वाले इन्वेस्टर्स की दौलत कम होती गई. 

Advertisement

8% से ज्यादा की गिरावट
सबसे पहले बात कर लेते हुए Yes Bank Share की ताजा स्थिति के बारे में, तो बता दें कि सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर मार्केट (Share Market) ओपन होने के साथ ही यस बैंक का शेयर में गिरावट शुरू हो गई. ये बैंकिंग स्टॉक 22.90 रुपये के लेवल पर ओपन हुआ और खबर लिखे जाने तक दोपहर 2.30 बजे पर ये 8.32 फीसदी तक टूट गया. शेयर की कीमत इस दौरान 1.95 फीसदी कम होकर महज 20.95 रुपये रह गई. 

एक महीने में 33% घटी शेयर की कीमत 
Yes Bank के शेयर में आई इस गिरावट का असर बैंक के मार्केट कैपिटलाइजेशन पर भी पड़ा और ये कम होकर 60300 करोड़ रुपये रह गया है. इस बीच खास बात ये है कि महीनेभर पहले जो यस बैंक का शेयर रॉकेट की रफ्तार से भागता हुआ नजर आ रहा था, वो इस अवधि में 33 फीसदी तक फिसल  गया है. बीते 9 फरवरी 2024 को Yes Bank Stock ने अपना 52 वीक का हाई लेवल 32.85 रुपये छुआ था और अब बुधवार को ये 20.75 रुपये पर आ गया था. गौरतलब है कि यस बैंक का 52 वीक का लो-लेवल 14.40 रुपये है. 

Advertisement

ऐसे बदलती गई परफॉर्मेंस
यस बैंक के शेयर की सालभर की परफॉर्मेंस पर नजर डालें, तो बीते एक साल में Yes Bank के शेयर ने अपने निवेशकों को 33.87 फीसदी का रिटर्न दिया है और स्टॉक की कीमत में 5.35 रुपये का उछाल आया है. वहीं पिछले छह महीने में भी ये शेयर शानदार रिटर्न देने वाला साबित हुआ है और इस अवधि में शेयर की कीमत करीब 20 फीसदी तक बढ़ी है. लेकिन बीते पांच दिनों की ही परफॉर्मेंस देखें तो यस बैंक का शेयर 13 फीसदी टूटा है.  

शेयर बाजार में आया भूचाल
अब बात करें बुधवार को शेयर बाजार में आए भूचाल की, तो बता दें कि करीब 200 अंकों से ज्यादा की बढ़त लेकर खुलने वाला बीएसई का सेंसेक्स (Sensex) में 1000 अंकों की गिरावट आई, तो वहीं निफ्टी 350 अंक तक टूट गया. दोपहर 2.30 बजे Sensex 1,046 अंक या 1.42% टूटकर 72,621 स्‍तर पर कारोबार कर रहा था और Nifty 1.74% या 388 अंक गिरकर 21,947 पर कारोबार कर रहा था. इस अवधि में निफ्टी के मिडकैप इंडेक्‍स में 1730 अंक या 3.61 फीसदी की गिरावट देखी गई. साथ ही निफ्टी के स्‍मॉलकैप इंडेक्‍स में 676 अंक या 4.50 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा था.

Advertisement

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Live TV

Advertisement
Advertisement