scorecardresearch
 

रॉकेट बना Yes Bank का शेयर.. 9% की छलांग, दमदार नतीजों का धमाकेदार असर

Yes Bank Share : बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन 26 अप्रैल को प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक का शेयर मामूली बढ़त लेकर 26.15 रुपये पर क्लोज हुए थे, वहीं आज शुरुआती कारोबार में ही 28.55 रुपये तक उछल गए.

Advertisement
X
बीते शनिवार को यस बैंक ने जारी किए थे तिमाही नतीजे
बीते शनिवार को यस बैंक ने जारी किए थे तिमाही नतीजे

प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक (Yes Bank) के शेयरों में जोरदार तेजी आई है और शेयर बाजार (Share Market) में कारोबार शुरू होने के साथ ही सप्ताह के पहले दिन सोमवार को जहां सेंसेक्स और निफ्टी तूफानी रफ्तार से भागे, तो उनके कदम से कदम मिलाते हुए ये बैंकिंग स्टॉक 9 फीसदी तक उछल गया. यस बैंक के शेयर में ये जबदस्त तेजी इसके मार्च तिमाही के नतीजों का ऐलान करने के बाद आई है, जो कि शानदार रहे हैं. शेयर का भाव अपने 52 वीक के हाई के करीब पहुंच गया है.  

Advertisement

28 रुपये के पार पहुंची शेयर की कीमत
सबसे पहले बात कर लेते हैं Yes Bank Share की ताजा परफॉर्मेंस के बारे में, तो बता दें कि सोमवार को शेयर बाजार (Stock Market) में कारोबार की शुरुआत होते ही, ये बैंकिंग स्टॉक 27.50 रुपये के स्तर पर ओपन हुआ और कुछ ही देर में तूफानी रफ्तार से भागते हुए 8.98 फीसदी चढ़कर 28.55 रुपये के लेवल पर पहुंच गया. 82360 करोड़ रुपये मार्केट कैपिटलाइजेशन वाले इस बैंक के स्टॉक की कीमत अब इसके 52 वीक के हाई लेवल 32.85 रुपये के पास आती जा रही है. मार्केट एनालिस्ट्स भी इसके 32 रुपये पर पहुंचने की उम्मीद जता रहे हैं. 

कैसे रहे चौथी तिमाही के नतीजे? 
यस बैंक के शेयर में तेजी के पीछे के कारणों की बात करें, तो इसमें उछाल बैंक द्वारा मार्च तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आया है. बीते शनिवार को इसने अपने तिमाही नतीजों का ऐलान किया था.  Yes Bank का 31 मार्च की तिमाही के दौरान नेट प्रॉफिट (Yes Bank Net Profit) 123 प्रतिशत बढ़कर 452 करोड़ रुपये पहुंच चुका है. जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह मुनाफा 202 करोड़ रुपये था. इसके अलावा यस बैंक का ग्रॉस नॉन परफॉर्मिंग असेट (NPA) पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 2.2 फीसदी से घटकर 1.7 फीसदी हो गया है. तिमाही आधार पर नेट NPA 0.6 फीसदी और साल दर साल आधार पर 0.80 फीसदी कटौती हुई है. बैंक के कुल डिपॉजिट में 22.5 प्रतिशत का उछाल आया है और ये बढ़कर 2.6 लाख करोड़ रुपये हो गया है. 

Advertisement

बीते सप्ताह के आखिरी कारोबार दिन 26 अप्रैल को Yes Bank Share मामूली बढ़त के साथ क्लोज हुए थे और शनिवार को तिमाही नतीजों के ऐलान के बाद से ही ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी कि सोमवार मार्केट ओपन होने के साथ इसके शेयर पर शानदार नतीजों का असर दिखाई देगा और हुआ भी कुछ ऐसा ही. 26 अप्रैल को ये बैंकिंग शेयर बीएसई पर 0.73 प्रतिशत की बढ़त के साथ 26.15 रुपये पर बंद हुआ था और सोमवार को 27.50 रुपये पर खुलकर 28.55 रुपये तक उछ गया था. 

बीते एक साल से निवेशकों को राहत
Yes Bank के शेयरों ने भले ही बीते पांच साल में लगभग 85 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया हो, लेकिन पिछले एक साल से इसका शेयर लगातार अपने निवेशकों के लिए फायदे का सौदा साबित हो रहा है. सालभर में इस शेयर ने निवेशकों को 72 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि छह महीने में भी इसके शेयरों में निवेश करने वालों को 72 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न हासिल हुआ है. बीते एक महीने में इसने 13 फीसदी और पांच दिन में Yes Bank Share Return 6 फीसदी का रहा है. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Live TV

Advertisement
Advertisement