scorecardresearch
 

Nikhil Kamath Salary: 8000 रुपये महीने से 6 करोड़ तक पहुंचने का सफर... कैसे एक आइडिया ने बदल दी किस्मत?

Zerodha के को-फाउंडर निखिल कामथ (Nikhil Kamath) ने अपने करियर की शुरुआत एक कॉल सेंटर में महज 8,000 रुपये की नौकरी से की थी, लेकिन अब उन्हों 72 करोड़ रुपये सालाना सैलरी पैकेज मिलता है और महीने का वेतन करीह 6 करोड़ रुपये है.

Advertisement
X
देश के अरबपतियों की लिस्ट में शामिल हैं निखिल कामथ
देश के अरबपतियों की लिस्ट में शामिल हैं निखिल कामथ

जेरोधा (Zerodha) ये नाम आज किसी पहचान का मोहताज नहीं है और इसके फाउंडर्स निखिल कामथ और नितिम कामथ देश के सबसे अमीर लोगों में शामिल हैं. हाल ही में एक रिपोर्ट में दोनों भाईयों को फाइनेंशियल ईयर 2022-23 में मिली सैलरी के बारे में बताया गया है और इसके मुताबिक, हर एक को 72-72 करोड़ रुपये सालाना सैलरी मिली है. लेकिन क्या आप जानते हैं निखिल कामथ ने अपने करियर की शुरुआत महज 8,000 रुपये महीने की सैलरी पर की थी. आइए जानते हैं इनमें 8 हजार रुपये से करीब 6 करोड़ रुपये महीने की सैलरी पाने के दिलचस्प सफर के बारे में...

Advertisement

बीते साल मिली 72 करोड़ सालाना सैलरी
ब्रोकिंग फर्म जेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामथ (Nikhil Kamath) के लिए साल 2023 शानदार साबित हुआ है. नेटवर्थ में इजाफे के चलते बीते दिनों फोर्ब्स (Forbe's) ने दुनिया के सबसे अमीर भारतीय अरबपतियों की 2023 की लिस्ट में निखिल कामथ को भी जगह दी थी और वे फोर्ब्स की इस लिस्ट में सबसे कम उम्र के अरबपति बनकर उभरे थे. अब  Entrackr की एक रिपोर्ट में इनकी सैलरी को लेकर डाटा पेश किया गया है, जिसके मुताबिक, निखिल कामथ को बीते साल कुल 72 करोड़ रुपये सालाना वेतन मिला है. इस हिसाब से देखें तो एक महीने की सैलरी 6 करोड़ रुपये बैठती है. रिपोर्ट की मानें तो दोनों भाइयों को 195.4 करोड़ रुपये का कंपनसेशन मिला. 

8,000 रुपये की सैलरी से शुरुआत
आज 6 करोड़ रुपये महीने और 72 करोड़ रुपये सालाना सैलरी पाने वाले Zerodha के को-फाउंडर निखिल कामथ को मेहनत के दम पर सफलता के शिखर पर पहुंचने के लिए जाना जाता है.  उनका 8,000 रुपये की नौकरी से अरबपति बनने का सफर बेहद दिलचस्प है. निखिल कामथ ने अपने करियर जर्नी के बारे में बात करते हुए Humans of Bombay को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने 17 साल की उम्र में नौकरी करना शुरू कर दिया था. उनकी पहली नौकरी एक कॉल सेंटर की थी, जहां उन्हें महज आठ हजार रुपये वेतन मिलता था.

Advertisement

शेयर मार्केट की राह पकड़कर बदली किस्मत 
कॉल सेंटर में नौकरी करते हुए निखिल कामथ के दिमाग में नया आइडिया उथल-पुथल मचाने लगा था और कुछ अलग ही प्लानिंग शुरू हो गई थी और इसके तहत कदम उठाते हुए उन्होंने मुंबई की दलाल स्ट्रीट (Dalal Streat) की राह पकड़ ली. शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के साथ ही उनके अमीर बनने का सफर भी शुरू हो गया था.  निखिल कामथ के मुताबिक, उन्होंने जब शेयर ट्रेडिंग शुरू की, तब वह इसे गंभीरता से नहीं लेते थे. हालांकि एक साल में ही उन्हें बाजार की वैल्यू का पता चल गया और उन्होंने इस पर पूरा फोकस कर लिया. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा, उनकी संपत्ति इस तेजी से बढ़ी कि आज वे देश के अरबपतियों में शामिल हैं. 

ऐसे की थी Zerodha की शुरुआत 
नौकरी छोड़ने के बाद निखिल कामथ ने अपने बड़े भाई नितिन कामथ के साथ मिलकर कामथ एसोसिएट्स की शुरुआत की थी और इसके जरिए शेयर बाजार (Share Market) में ट्रेडिंग से जुड़े काम-काज करते थे. इसके बाद साल 2010 में दोनों भाइयों ने मिलकर जेरोधा (Zerodha) की शुरुआत की. अपनी अब तक की जर्नी के बारे में निखिल ने बताया था कि उन्होंने अपने स्ट्रगल से कुछ बातें सीखी हैं. उनके मुताबिक, आज मैं भले ही अरबपति बन गया हूं, लेकिन इसके बाद भी कुछ नहीं बदला है. मैं आज भी दिन के 85 फीसदी समय में काम करता हूं और जीवन में इस बात का डर लगा रहता है कि अगर ये सारी चीजें मुझसे छूट गईं तो क्या होगा?'

Live TV

Advertisement
Advertisement