भारत में सबसे तेजी से ग्रोथ करने वाली स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी जेरोधा (Zerodha) के को-फाउंडर निखिल कामथ ने एक बड़ा ऐलान किया है. हाल ही में देश के सबसे युवा अरबपति बनने के बाद अब वे अपनी संपत्ति का ज्यादातर हिस्सा दान में देंगे. परोपकार्य के लिए अपनी संपत्ति दान करने के लिए वे दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे और अरबपति बिल गेट्स की 'द गिविंग प्लेज' (The Giving Pledge) के साथ जुड़ गए हैं. इसमें शामिल होने वाले वे चौथे भारतीय बन गए हैं.
निखिल कामथ ने कही ये बड़ी बात
अरबपति निखिल कामथ (Billionaire Nikhil Kamath) ने इस संबंध में कहा,'अपनी कम उम्र के बावजूद, मैं दुनिया को सकारात्मक रूप से प्रभावित करने के लिए प्रतिबद्ध हूं और मानता मुझे लगता है कि एक अधिक समतामूलक समाज बनाने का द गिविंग प्लेज का मिशन उनके मूल्यों और आकांक्षाओं के साथ मेल खाता है.' बता दें निखिल कामथ इस परोपकारी संस्था के साथ जुड़ने वाले सबसे युवा भारतीय भी हैं. 36 साल के निखिल कामथ बीते दो दशक से शेयर बाजार में सक्रिय हैं, उन्होंने कम उम्र में इस क्षेत्र में काम करना शुरू किया था और बड़ी जल्दी अमीरों की लिस्ट में शामिल हो गए.
ये भारतीय भी अभियान में शामिल
जैसा कि बताया निखिल कामथ ऐसे चौथे भारतीय बने हैं, जो साल 2010 में वॉरेन बफे और बिल गेट्स द्वारा स्थापित The Giving Pledge के साथ जुड़े हैं. इससे पहले अजीम प्रेमजी (Azim Premji), किरण मजूमदार-शॉ (Kiran Mazumdar-Shaw) और रोहिणी व नंदन नीलेकणि (Rohini and Nandan Nilekani) इसमें शामिल हो चुके हैं. गौरतलब है कि 'गिविंग प्लेज' एक अभियान है, जो दुनियाभर के अमीरों को अपने जीवनकाल में या फिर अपनी वसीयत में परोपकार्यों के लिए कम से कम आधी संपत्ति दान करने के लिए प्रोत्साहित करता है.
स्कूल ड्रॉपआउट से अरबपति बनने का सफर
एक स्कूल ड्रॉपआउट से देश का सबसे युवा अरबपति बनने तक का निखिल कामथ का सफर भी बेहद दिलचस्प है. Zerodha के को-फाउंडर को अपनी मेहनत के दम पर सफलता के शिखर पर पहुंचने के लिए जाना जाता है. उनकी कंपनी फिलहाल, देश की सबसे तेज ग्रोथ करने वाली स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी है. उन्होंने Humans of Bombay को दिए एक इंटरव्यू के दौरान अपने सफर के बारे में बताते हुए कहा था कि महज 17 साल की उम्र में उन्होंने नौकरी करना शुरू कर दिया था और उनकी पहली नौकरी एक कॉल सेंटर की थी, जहां उन्हें सिर्फ 8,000 रुपये सैलरी मिलती थी.
शेयर बाजार में एंट्री और बदल गई किस्मत
नौकरी में निखिल कामथ का कुछ खास मन नहीं लगा, तो उन्होंने शेयर मार्केट में एंट्री लेते हुए ट्रेडिंग शुरू कर दी. बस यहीं से उनके अमीर बनने के शुरुआत भी हो गई. निखिल कामथ के मुताबिक, उन्होंने जब शेयर ट्रेडिंग शुरू की, तब वह इसे गंभीरता से नहीं लेते थे. हालांकि एक साल में ही उन्हें बाजार की वैल्यू का पता चल गया और उन्होंने इस पर पूरा फोकस कर लिया. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा, उनकी संपत्ति इस तेजी से बढ़ी कि आज वे देश के सबसे युवा अरबपति बनकर सामने आए हैं. फोर्ब्स (Forbe's) के मुताबिक, निखिल कामथ की नेटवर्थ (Nikhil Kamath Net Worth) 110 करोड़ डॉलर है.