छह महीने से गिरावट और फिर पिछले 7 दिनों के दौरान शेयर बाजार में तेजी ने बहुत से शेयरों को आगे बढ़ाया है. कई शेयरों ने पिछले 6 से 7 दिनों में 30 फीसदी से लेकर 50 फीसदी तक के रिटर्न दे चुके हैं, लेकिन Zomato और Swiggy जैसे शेयर अभी भी गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं. जोमैटो और स्विगी अपने 52 सप्ताह के हाई लेवल से 46 प्रतिशत तक टूट चुके हैं.
स्टोर के तेजी से विस्तार, कड़ी प्रतिस्पर्धा और खपत में मंदी के कारण क्विक कॉमर्स सेगमेंट में मार्जिन में कमी की चिंता के कारण गिरावट देखी जा रही है. इसमें तिमाही आधार पर ग्रोथ अनुमान से कम रही है. विश्लेषक थोड़ा सतर्क हैं, हालांकि कुछ ने दोनों शेयरों को 'खरीदें' रेटिंग दी है.
ब्रोकरेज ने स्विगी और जोमैटो पर क्या कहा?
कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने कहा कि निकट अवधि में इससे प्रॉफिट हो सकता है और मध्यम अवधि में लाभ की उम्मीदें भी कम हो सकती हैं. आनंद राठी ने कहा कि क्विक कामर्स में कमी बनी रह सकती है, लेकिन विस्तार रुकने के बाद यह स्थिर हो जाएगी. इसने कहा कि इससे दोनों कंपनियों के मार्जिन में ग्रोथ होगी.
बुधवार को ICICI सिक्योरिटीज ने कहा कि उसके चैनल जांच से पता चला है कि क्विक कामर्स कस्टमर अधिग्रहण व्यय में तीव्रता कम हो रही है, जो मध्यम अवधि के मार्जिन के लिए सकारात्मक है. वित्त वर्ष 2024 और 2025 के दौरान ई-कामर्स सेक्टर में धीमी ग्रोथ को देखते हुए कंपनियां अब प्राइस के प्रति जागरूक कंज्युमर के लिए प्राइस बढ़ाने पर विचार कर रही हैं, जो शिपमेंट वॉल्यूम के लिए पॉजिटिव होगा.
ब्रोकरेज ने कहा, 'डी2सी ब्रांड और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म, क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म के साथ कस्टमर एक्सप्रीएंस में अंतर को पाटने के लिए उसी दिन और अगले दिन डिलीवरी के रेशियो के अनुपात को बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. कहा कि हम स्विगी और जोमैटो को अपने टॉप सेलेक्शन के तौर पर बनाए रखते हैं. यहां से यह तेजी दिखा सकता है.'
कहां तक जा सकते हैं ये शेयर?
इस ब्रोकरेज ने Zomato और स्विगी दोनों को 310 रुपये और 740 रुपये के प्राइस के साथ 'खरीदें' रेटिंग का सुझाव दिया. जेएम फाइनेंशियल ने भी दोनों स्टॉक को 'खरीदें' रेटिंग दी है. इस ब्रोकरेज ने Zomato के लिए 280 रुपये और स्विगी के लिए 500 रुपये का टारगेट रखा है.
स्विगी ने हाल ही में एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में बताया कि उसका क्विक कॉमर्स (QC) व्यवसाय इंस्टामार्ट अब देश भर के 100 शहरों में चालू हो गया है. कंपनी ने यह भी बताया कि टियर 2 और 3 शहरों में QC डिलीवरी की मांग में सुधार हो रहा है.
जेएम फाइनेंशियल ने कहा, "हमारी प्राथमिक जांच से पता चलता है कि Zomato के स्वामित्व वाली ब्लिंकिट, Zepto और बिगबास्केट के स्वामित्व वाली बीबी नाउ भी निचले स्तर के शहरों में अपनी उपस्थिति का विस्तार कर रही हैं, जिनका परिचालन क्रमशः 90/70/60 शहरों में है. हमारा मानना है कि स्विगी का निचले स्तर के शहरों पर फोकस करना, जहां इंस्टामार्ट ने हाल की तिमाहियों में स्पष्ट रूप से बाजार हिस्सेदारी खो दी है, जबकि टियर 2+ बाजार अभी भी कम सर्विस के साथ हैं.
आनंद राठी ने Zomato को अपनी टॉप पिक में शामिल किया है. दोनों सेक्टर में बाजार में अग्रणी होने के नाते, उन्हें उम्मीद है कि अगले 2-3 वर्षों में Zomato के लिए फूड वितरण और क्विक कॉमर्स 23 प्रतिशत और 75 प्रतिशत वार्षिक चक्रवृद्धि दर से बढ़ेगा. उन्होंने कहा, 'इसलिए हम कंपनी के प्रति आशावादी बने हुए हैं और 385 रुपये के लक्ष्य के साथ इसे 'खरीदें' रेटिंग दे रहे हैं.'
इस बीच, एमओएफएसएल ने स्विगी को 460 रुपये के लक्ष्य के साथ 'न्यूट्रल' रेटिंग दी है और Zomato को 270 रुपये के लक्ष्य के साथ 'खरीदें' रेटिंग दी है. कोटक ने Zomato को 'खरीदें' रेटिंग दी है. इसने 270 रुपये का उचित मूल्य सुझाया है.
हालांकि, BoFA सिक्योरिटीज ने ज़ोमैटो की रेटिंग घटाकर 'न्यूट्रल' कर दी है और इसका लक्ष्य मूल्य 300 रुपये से घटाकर 250 रुपये कर दिया है. इसने स्विगी की रेटिंग भी घटाकर 'अंडरपरफॉर्म' कर दी है और लक्ष्य मूल्य 420 रुपये से घटाकर 325 रुपये करने का सुझाव दिया है.
(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)