scorecardresearch
 

'हर फंडिंग के बाद...', Zomato-Blinkit सीईओ के बारे में Ashneer Grover का बड़ा दावा

Ashneer Grover ने एक पॉडकास्ट के दौरान जोमैटो और ब्लिंकिट के सीईओ पर आरोप लगाया है, जो चर्चा का विषय बन गया है. इससे पहले हाल ही में उन्होंने अपने स्टार्टअप 'थर्ड यूनिकॉर्ड' में 5 साल काम करने वाले कर्मचारी को मर्सिडीज गिफ्ट में देने की बात कही थी.

Advertisement
X
अशनीर ग्रोवर ने किया बड़ा खुलासा
अशनीर ग्रोवर ने किया बड़ा खुलासा

बिजनेस शो शार्क टैंक इंडिया सीजन-1 (Shark Tank India) में जज के तौर पर सुर्खियां बटोरने वाले भारत-पे के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं. बीते दिनों उन्होंने अपने स्टार्टअप में काम करने वालों को गजब को ऑफर दिया था, तो वहीं अब उन्होंने ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो के सीईओ को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. ये खुलासा दरअसल, Zomato के फाउंडर और CEO दीपिंदर गोयल (Deepinder Goyal) की कार से जुड़ा हुआ है. 

Advertisement

'फंड के हर राउंड के बाद खरीदी कार'
पहले भारत-पे विवाद, फिर शार्क टैंक इंडिया के जज की भूमिका को लेकर...इसके बाद अपनी किताब के शीर्षक 'दोगलापन' को लेकर BharatPe के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर की चर्चा होती रही है. बिजनेस टुडे पर छपी रिपोर्ट के मुताबिक, अब उन्होंने एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि जोमैटो सीईओ दीपिंदर गोयल को स्पोर्ट्स कारों का बेहद शौक है और उन्होंने फंड जुटाने के हर राउंड के बाद अपने लिए एक नई कार खरीदी थी. सिर्फ जोमैटो सीईओ पर ही नहीं उन्होंने ब्लिंकिट (Blinkit) के सीईओ अलबिंदर ढींढसा (Albinder Dhindsa) के बारे में भी यही बात कही है. 

पॉडकास्ट में बोलते हुए किया खुलासा
पॉडकास्ट 'वगैरह-वगैराह' पर बोलते हुए अशनीर ग्रोवर ने कहा कि उनके पास चार कारें हैं और उनके जैसे कई उद्यमी भी लग्जरी कारों के लिए समान रूप से जुनून रखते हैं. उन्होंने आगे कहा कि मुझे कारों का बहुत शौक है, लेकिन ऐसा सिर्फ मैं नहीं हूं बल्कि जोमैटो फाउंडर दीपिंदर गोयल भी बहुत शौकीन हैं. भारत-पे को-फाउंडर ने आगे खुलासा करते हुए कहा कि जब भी उनका फंडिग राउंड होता था, उसकी नई स्पोर्ट्स कार आ जाती थी. ऐसा देखकर हम बहुत चिड़ते थे.

Advertisement

Blinkit सीईओ ने खरीदी रेंज रोवर
अशनीर ग्रोवर ने पॉडकास्ट में दावा किया कि ब्लिंकिट के सीईओ अलबिंदर ढींढसा ने फंडिंग राउंड के बाद एक Range Rover कार भी खरीदी थी. गौरतलब है कि फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो ने 4,447 करोड़ रुपये में 10 मिनट डिलीवरी प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट का अधिग्रहण किया है. हालांकि, इस डील के बाद से जोमैटों के शेयरों में जो गिरावट देखने को मिली थी, वो अभी तक जारी है. 

जोमेटो के शेयरों में गिरावट का दौर
23 जुलाई 2021 को शेयर बाजार में जोमैटो के शेयर अपने इश्यू प्राइस 76 रुपये से 51 फीसदी ज्यादा प्रीमियम 115 रुपये पर लिस्ट होने के बाद हुए थे. नवंबर 2021 में ये शेयर 52 हफ्ते के उच्च स्तर 169 रुपये पर पहुंच गया था. फिर इसमें जो गिरावट देखने को मिली, उसने निवेशकों को हैरान कर दिया. फिलहाल की बात करें तो, शुक्रवार को ये 53.45 रुपये के स्तर पर बंद हुए थे. 

स्टार्टअप में 5 साल बिताने पर मर्सिडीज
भारत-पे के को फाउंडर Ashneer Grover हाल ही में अपने स्टार्टअप 'थर्ड यूनिकॉर्न' में नौकरी करने के इच्छुक लोगों को गजब का ऑफर देकर चर्चा में आए थे. दरअसल, उन्होंने एक बयान में कहा था कि जो कर्मचारी  Third Unicorn में पांच साल की नौकरी पूरी कर लेगा, उसे वे गिफ्ट मं चमचमाती हुआ मर्सिडीज कार देंगे.  

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement