scorecardresearch
 

जब लड़की ने Zomato को दिया वेलेंटाइन प्रपोजल...अब मिलेगा ये गिफ्ट

तमिलनाडु के सत्यभामा यूनिवर्सिटी की इंजीनियरिंग स्टूडेंट दीक्षिता बसु ने लिंक्डइन पर क्रिएटिव पोस्ट के साथ जोमैटो को वेलेंटाइन प्रपोजल दिया. स्टूडेंट ने इसके साथ ही कंपनी से इंटर्नशिप की डिमांड कर दी. जोमैटो के बड़े अधिकारियों ने वायरल पोस्ट पर कमेंट भी किया.

Advertisement
X
कंपनी को मिला वेलेंटाइन प्रपोजल
कंपनी को मिला वेलेंटाइन प्रपोजल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Zomato से वेलेंटाइन प्रपोजल में इंटर्नशिप की मांग
  • लिंक्डइन पर इंजीनियरिंग की छात्रा ने किया पोस्ट

सोशल मीडिया (Social Media) पर लोगों की क्रिएटिविटी बाहर आते रहती है. एक हालिया वाकये में इंजनियरिंग की पढ़ाई कर रही लड़की ने फूड डिलीवरी कंपनी Zomato को वेलेंटाइन डे पर खास प्रपोजल दे डाला. सत्यभामा यूनिवर्सिटी (Satyabhama University) में कम्प्यूटर साइंस की फाइनल ईयर की इस स्टूडेंट ने प्रपोज करते हुए इंटर्नशिप (Internship) की डिमांड कर दी. मजेदार है कि यह पोस्ट कंपनी के आला अधिकारियों तक पहुंच गई.

Advertisement

ये है बसु का वायरल पोस्ट 

तमिलनाडु स्थित यूनिवर्सिटी में पढ़ रही दीक्षिता बसु ने यह पोस्ट लिंक्डइन (LinkedIN) पर किया. उसने पोस्ट के साथ लिखा, 'इस वेलेंटाइन डे पर मैं जोमैटो से इंटर्नशिप चाहती हूं. इसके लिए अप्लाई करते हुए मैंने सोचा कि कुछ ऐसा बनाया जाए, जिसके मायने हों.' प्रोडक्ट डिजाइन में दिलचस्पी रखने वाली बसु ने अपने प्रपोजल प्रजेंटेशन में जोमैटो के ऐप में कुछ बदलाव का सुझाव दिया. उसने ऐप पर यूजर एक्सपीरियंस बेहतर बनाने के लिए कुछ विकल्प भी सुझाए.

बसु ने दिए ये सुझाव

बसु ने लिखा कि ड्राफ्ट फोल्डर को री-पोजिशन किया जाना चाहिए या पिक्चर अपलोड करते समय यूजर फ्लो में सुधार किया जाना चाहिए. जोमैटो जिंग नाम से फेमस 15 सेकेंड के वीडियो के बारे में बसु ने कहा कि अगर ये लोगों का ध्यान खींचें तो इनका इस्तेमाल ऑर्डर करने या टेबल बुक करने में किया जा सकता है. बसु के इस प्रपोजल को लिंक्डइन पर लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

Advertisement

कंपनी के बड़े अधिकारी ने किया ये वादा

लिंक्डइन पर यह खास वेलेंटाइन प्रपोजल वायरल हो गया. इसे हजारों लाइक और कमेंट मिल चुके हैं. यहां तक कि कंपनी के सीईओ (फूड डिलीवरी) राहुल गंजू ने खुद बसु की पोस्ट पर रिप्लाई किया. उन्होंने जल्दी हा संपर्क करने का वादा करते हुए कमेंट किया, 'दीक्षिता बसु, आपका प्रयास सराहनीय है. हम जल्दी ही आपसे संपर्क करते हैं.' कंपनी के डिजाइन हेड विजय वर्मा ने भी 'ग्रेट वर्क' कमेंट कर बसु की तारीफ की.

 

Advertisement
Advertisement