नए जमाने की फिनटेक कंपनियों (Fintech Companies) के लिए शेयर बाजार (Share Market) का अनुभव अब तक सही नहीं रहा है. पिछले साल आईपीओ (IPO) और शेयर मार्केट के बूम में कई स्टार्टअप (Startup) कंपनियां आईपीओ लेकर आईं. कुछ ने ठीक-ठाक परफॉर्म किया, लेकिन बहुत हाइप वाली कई कंपनियों के आईपीओ मार्केट में पिट गए. खूब चर्चा बटोरने वाले सिर्फ 2 आईपीओ Zomato और Paytm के चक्कर में अब तक इन्वेस्टर्स (Investors) करीब 77 हजार करोड़ रुपये गंवा चुके हैं. इनका हाल देखकर अब उन कंपनियों को डर सताने लगा है, जो हाल-फिलहाल में आईपीओ लाने की तैयारी में हैं.
सबसे ज्यादा नुकसान में Paytm के इन्वेस्टर्स
पेटीएम की पैरेंट कंपनी One 97 Communications के शेयर 18 नवंबर को शेयर बाजार में लिस्ट हुए. पहले दिन का कारोबार बंद होने के बाद इस कंपनी का एमकैप (Paytm Mcap) 1,01,399.72 करोड़ रुपये था. अभी यह गिरकर 55,800 करोड़ रुपये के पास रह गया है. इस तरह देखें तो पेटीएम के इन्वेस्टर्स पहले दिन से अब तक 45,500 करोड़ रुपये के आस-पास गंवा चुके हैं.
करीब 32 हजार करोड़ गिर चुका Zomato का एमकैप
इसी तरह Zomato का एमकैप 23 जुलाई 2021 को लिस्टिंग के दिन बाजार बंद होने पर 98,731.59 करोड़ रुपये रहा था. बुधवार को इसका एमकैप (Zomato Mcap) 66,872 करोड़ रुपये रहा था. इस कंपनी के इन्वेस्टर्स पहले दिन से अब तक करीब 31,860 करोड़ रुपये गंवा चुके हैं. सिर्फ पेटीएम और जोमैटो का आंकड़ा देखें तो लिस्टिंग के बाद से अब तक इन्वेस्टर्स की संपत्ति करीब 77 हजार करोड़ रुपये कम हो चुकी है.
Nykaa में इन्वेस्टर्स के डूबे 33 हजार करोड़
पॉलिसी बाजार (Policy Bazaar) और Nykaa के आईपीओ को भी ठीक-ठाक सुर्खियां मिली थीं और इन दोनों ने भी इन्वेस्टर्स को गरीब बनाया. Nykaa की पैरेंट कंपनी FSN E-Commerce बाजार में 10 नवंबर को लिस्ट हुई और उस दिन बाजार बंद होने के बाद इसका एमकैप 1,04,360.85 करोड़ रुपये रहा था. बुधवार को कारोबार बंद होने के बाद यह घटकर 71,308.55 करोड़ रुपये रह गया था. इस स्टॉक ने अब तक इन्वेस्टर्स को करीब 33 हजार करोड़ रुपये का नुकसान दिया है.
4 कंपनियों ने डुबोए 1.30 लाख करोड़
पॉलिसी बाजार की पैरेंट कंपनी PB Fintech ने भी इन्वेस्टर्स को करीब 19,200 करोड़ रुपये का चूना लगवाया है. इसका एमकैप पहले दिन के 54,070.33 करोड़ रुपये से घटकर 34,870 करोड़ रुपये के आस-पास रह गया है. सिर्फ इन 4 स्टार्टअप के परफॉर्मेंस को देखें तो इन्वेस्टर्स पहले दिन से अब तक के ट्रेड में करीब 1.30 लाख करोड़ रुपये गंवा चुके हैं.
आईपीओ को टाल रहीं ये कंपनियां
नई फिनटेक कंपनियों का ये हाल देखकर लाइन में खड़े स्टार्टअप का डर स्वाभाविक ही लगता है. वह भी इस बात को देखते हुए कि शेयर मार्केट फिलहाल तेजी खो चुका है और लगातार नुकसान में जा रहा है. हाल-फिलहाल में शेयर मार्केट को कोई बड़ा सपोर्ट मिलता दिख नहीं रहा है. ब्लूमबर्ग की एक हालिया रिपोर्ट की मानें तो स्टार्टअप कंपनियां ओयो (Oyo) और डेल्हीवरी (Delhivery) आईपीओ टालने की योजना पर काम कर रही हैं. ये दोनों कंपनियां अब अगले वित्त वर्ष में ही आईपीओ लाएंगी. हालांकि दोनों कंपनियों ने आधिकारिक तौर पर अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा है.