scorecardresearch
 

इस शख्स ने Zomato पर किया 28 लाख का ऑर्डर, 2022 में बिरयानी की सबसे ज्यादा डिमांड

Zomato Report Card 2022: राजधानी दिल्ली के अंकुर ने रोजाना 9 बार जोमैटो से खाना मंगाया और इस तरह सालभर में कुल 3,330 बार जोमैटो से फूड ऑर्डर किया. इस वजह से अंकुर को इस साल का सबसे बड़ा फूडी घोषित किया गया है.

Advertisement
X
फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड
फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड

स्वादिष्ट खाने के शौकीन माने जाने वाले भारतीयों ने इस साल किस डिश को सबसे ज्यादा मंगाया? इसका ब्यौरा जोमैटो के रिपोर्ट कार्ड (Zomato Report Card) में सामने आया है. इसमें बताया है कि 2022 में बिरयानी (Biryani) को सबसे ज्यादा लोगों ने ऑर्डर किया है. इस रिपोर्ट में सबसे खास बात ये रही कि सिर्फ एक शख्स ने ही 2022 में अब तक 28 लाख रुपये का फूड ऑर्डर (Food Order) कर डाला. 

Advertisement

हर मिनट 186 बिरयानी का ऑर्डर
Zomato की रिपोर्ट के मुताबिक इस साल जोमैटो को यूजर्स से हर मिनट औसतन 186 बिरयानी के ऑर्डर मिले हैं. जोमैटो से ऑनलाइन फूड डिलीवरी सेगमेंट में मुकाबला करने वाली स्वीगी (Swiggy) को भी सबसे ज्यादा ऑर्डर बिरयानी के ही मिले हैं. स्वीगी ने 2022 में हरेक मिनट बिरयानी के 137 ऑर्डर मिलने की रिपोर्ट दी है. बिरयानी के बाद जोमैटो पर दूसरा सबसे फेवरेट फूड पिज्जा (Pizza) रहा है.

लगातार सातवें साल बिरयानी टॉप पर 
Swiggy के अनुसार, बिरयानी (Biryani) के अलावा उनके पास सबसे ज्यादा ऑर्डर तंदूरी चिकेन, बटर नान , वेज फ्राइड राइस , पनीर बटर मसाला , चिकेन फ्राइड राइस के आए हैं. लेकिन बिरयानी के बाद जिस डिश का सबसे ज्यादा ऑर्डर किया गया है वो है मसाला डोसा (Masala Dosa). वहीं टॉप पर रही बिरयानी लगातार सातवें साल स्वीगी पर सबसे ज्यादा मंगाई जाने वाली डिश रही है. 

Advertisement

शख्स ने किया 28 लाख का खाना ऑर्डर!
अब बात कर लेते हैं जोमैटो के एक खास ग्राहक की. रिपोर्ट बताती है कि पुणे (Pune) के तेजस ने 2022 में कुल 28,59,611 रुपये के ऑर्डर किए हैं. वहीं दिल्ली के अंकुर ने रोजाना 9 बार जोमैटो से खाना मंगाया और इस तरह सालभर में कुल 3330 बार जोमैटो से खाना ऑर्डर किया. इस वजह से अंकुर को सबसे बड़ा फूडी घोषित किया गया है. जोमैटो ने एक ग्राहक राहुल की जानकारी देते हुए बताया है कि उसने 2022 में 1098 बार केक ऑर्डर किया है. 

कूपन कोड सबसे ज्यादा यहां हुए इस्तेमाल
खड्गपुर की टीना ने एक ही बार में 25,455 रुपये का पिज्जा ऑर्डर किया है. लेकिन इस सब पर भारी पड़ा है रवि नाम का शख्स जिसने सालभर खाना मंगाकर 6.96 लाख रुपये का डिस्काउंट लिया है. इसमें ये भी बताया गया है कि पश्चिम बंगाल में रायगंज शहर में सबसे ज्यादा कूपन कोड का इस्तेमाल किया गया. शहर में जोमैटो के 99.7 फीसदी ऑर्डर पर प्रोमो कोड लागू था.

 

Advertisement
Advertisement