scorecardresearch
 

तीन गुना से ज्यादा बढ़ा घाटा, फिर भी Zomato स्टॉक ने लगाई 18% छलांग...जानें कारण

पॉजिटिव आउटलुक के चलते कई ब्रोकरेज फर्म भी जोमैटो को अच्छी रेटिंग दे रहे हैं. यूबीएस (UBS) ने जोमैटो को 130 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ Buy रेटिंग दी है. मेहता इक्विटीज (Mehta Equities) के वाइस प्रेसिडेंट (रिसर्च) प्रशांत तापसे ने भी सकारात्मक रुख अपनाया है.

Advertisement
X
रिजल्ट के बाद रॉकेट बना शेयर
रिजल्ट के बाद रॉकेट बना शेयर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जून 2022 तिमाही के लिए अच्छी संभावनाएं
  • मार्च 2022 तिमाही में 360 करोड़ रुपये घाटा

फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) के शेयरों में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में जबरदस्त रैली देखने को मिली. मार्च तिमाही में कंपनी का घाटा बढ़कर 3 गुने से ज्यादा हो जाने के बाद भी यह रैली आई है. शुरुआती कारोबार में जोमैटो स्टॉक बीएसई (BSE) पर 18 फीसदी से ज्यादा मजबूत होकर 67.6 रुपये पर पहुंच गया.

Advertisement

अब इतना हो गया जोमैटो का एमकैप

जोमैटो का शेयर सोमवार को 57 रुपये पर बंद हुआ था. आज इसने मामूली तेजी के साथ 58.35 रुपये पर कारोबार की शुरुआत की और थोड़ी ही देर में छलांग लगाकर 67.60 रुपये पर पहुंच गया. बाद में जोमैटो शेयर कुछ करेक्ट भी हुआ. दिन के 11:30 बजे यह स्टॉक बीएसई पर 11.23 फीसदी के फायदे के साथ 63.40 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. शेयर मार्केट में लिस्ट होने के बाद आज के कारोबार में जोमैटो के शेयर में अब तक की सबसे बड़ी रैली देखने को मिली. इस रैली के बाद लंबे समय बाद जोमैटो का एमकैप 50 हजार करोड़ रुपये के पार निकलने में सफल हुआ.

मार्च तिमाही में हुआ भारी घाटा

मार्च तिमाही में जोमैटो को 360 करोड़ रुपये का भारी-भरकम घाटा (Zomato Loss) हुआ है. यह साल भर पहले यानी मार्च 2021 तिमाही में हुए 134 करोड़ रुपये के घाटे की तुलना में 3 गुने से भी अधिक है. हालांकि इस दौरान कंपनी का राजस्व (Zomato Revenue) साल भर पहले के 692 करोड़ रुपये की तुलना में 75 फीसदी बढ़कर 1,212 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. कंपनी ने फाइनेंशियल ईयर 2022-23 की पहली तिमाही के लिए पॉजिटिव ग्रोथ आउटलुक दिया है. इससे इन्वेस्टर्स को जोमैटो स्टॉक में संभावनाएं दिख रही हैं.

Advertisement

कई ब्रोकरेज फर्म ने दी अच्छी रेटिंग

पॉजिटिव आउटलुक के चलते कई ब्रोकरेज फर्म भी जोमैटो को अच्छी रेटिंग दे रहे हैं. यूबीएस (UBS) ने जोमैटो को 130 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ Buy रेटिंग दी है. मेहता इक्विटीज (Mehta Equities) के वाइस प्रेसिडेंट (रिसर्च) प्रशांत तापसे ने भी सकारात्मक रुख अपनाया है. उनका कहना है कि घाटा चिंता की बात है और कंपनी को बिजनेस चलाते रहने के लिए अधिक पूंजी की जरूरत होगी. उन्होंने आज आई तेजी के टिके रहने की उम्मीद व्यक्त की और 72-75 रुपये का टारगेट प्राइस दिया. मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) का कहना है कि चौथी तिमाही का परिणाम उम्मीदों के अनुरूप है. सेगमेंट डिस्कलोजर में ट्रांसपैरेंसी बढ़ी है. इस फर्म ने जोमैटो स्टॉक को 135 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है.

 

Advertisement
Advertisement