scorecardresearch
 

Paytm की राह चला Zomato स्टॉक, 6 महीने में इतना गिरा शेयर प्राइस

Zomato के स्टॉक ने 16 नवंबर 2021 को 169.10 रुपये का हाई लेवल छुआ था. उसके बाद से यह स्टॉक लगातार गिर रहा है. इस स्टॉक के भाव में जनवरी के आखिर में बड़ी गिरावट आई थी.

Advertisement
X
नहीं मिल रहा कोई सपोर्ट
नहीं मिल रहा कोई सपोर्ट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • स्टार्टअप कंपनियों को नहीं भाया शेयर बाजार
  • नवंबर के बाद गिर रहा Zomato का स्टॉक

नए जमाने की टेक कंपनियों के लिए शेयर मार्केट (Share Market) का बुरा सपना समाप्त होने का नाम ही नहीं ले रहा है. चाहे Paytm हो या Nykaa या फिर फूड डिलीवरी कंपनी Zomato, सभी के शेयरों के भाव लगातार गिर रहे हैं. शुक्रवार के कारोबार में एक बार फिर से जोमैटो का स्टॉक गिरावट का शिकार हुआ और नए ऑल-टाइम लो (Zomato All Time Low) लेवल पर आ गया. यह स्टॉक अभी तक अपने हाई लेवल से 66 फीसदी से ज्यादा गिर चुका है.

Advertisement

आज आई यहां तक गिरावट

आज यह स्टॉक गुरुवार के 61.25 रुपये की तुलना में गिरकर 59 रुपये पर खुला. कुछ देर में यह थोड़ा मजबूत होकर 59.90 रुपये तक गया, लेकिन इसके बाद यह बिकवाली का शिकार हो गया. दिन का कारोबार समाप्त होने से पहले एक समय यह 57.65 रुपये के निचले स्तर तक गिर गया. यह अब जोमैटो के स्टॉक का अब तक का सबसे निचला स्तर है. हालांकि कारोबार समाप्त होने से पहले इसने रिकवरी की और 0.82 फीसदी की बढ़त के साथ 61.75 रुपये पर बंद हुआ.

नवंबर में हाई पर था स्टॉक

Zomato के स्टॉक ने 16 नवंबर 2021 को 169.10 रुपये का हाई लेवल छुआ था. उसके बाद से यह स्टॉक लगातार गिर रहा है. इस स्टॉक के भाव में जनवरी के आखिर में बड़ी गिरावट आई थी. जनवरी के अंतिम दिनों में इस स्टॉक में 50 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई थी. इसके बाद यह स्टॉक पहली बार 100 रुपये के नीचे आ गया था. अभी जोमैटो के शेयर के भाव हाई लेवल की तुलना में 66 फीसदी तक नीचे आ चुके हैं.

Advertisement

जबरदस्त हुई थी मार्केट में लिस्टिंग

बाजार में बंपर लिस्टिंग के बाद कुछ दिनों तक इस स्टॉक ने बढ़िया परफॉर्म किया था. लिस्टिंग के दिन ही इसमें 65 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई थी. जोमैटो का शेयर 76 रुपये के इश्यू प्राइस की तुलना में 52.63 फीसदी चढ़कर 116 रुपये पर लिस्ट हुआ था. कंपनी ने आईपीओ से 9,375 करोड़ रुपये जुटाए थे. जिस हिसाब से इसका शेयर गिरा है, अगर किसी इन्वेस्टर ने नवंबर में इसमें 10 लाख रुपये लगाए होते तो आज उसके इन्वेस्टमेंट की वैल्यू महज 3.75 लाख रुपये रह जाती.

 

Advertisement
Advertisement