शेयर मार्केट में फूड डिलीवरी कंपनी Zomato की उल्टी चाल पर लगाम नहीं लग पा रही है. आज जब ब्रॉडर मार्केट ग्रीन है, तब भी Zomato Stock की हालत पतली है. आज बीएसई पर यह स्टॉक 9.50 फीसदी तक टूट गया और पहली बार इश्यू प्राइस से भी नीचे आ गया.
आज यहां तक गिरा स्टॉक का भाव
आज यह स्टॉक कल के 82.40 रुपये की तुलना में बढ़कर 83.70 रुपये पर खुला. कुछ देर में यह और मजबूत होकर 84.40 रुपये तक गया, लेकिन इसके बाद स्टॉक धड़ाधड़ गिरने लगा. देखते-देखते Zomato का शेयर 9.49 फीसदी गिरकर 75.75 रुपये पर आ गया. बाद में इसमें कुछ सुधार भी आया, लेकिन इसके बाद भी गिरावट से उबरने में कामयाबी नहीं मिल पाई. दोपहर 2 बजे यह स्टॉक करीब 1 फीसदी की गिरावट के साथ 81 रुपये के आस-पास ट्रेड कर रहा था.
आज बन गया नया लो लेवल
Zomato स्टॉक ने आज अपना ऑल टाइम लो लेवल भी छू लिया. इस स्टॉक के लिए अब 75.75 रुपये का लेवल ऑल टाइम का नया लो है. यह इश्यू प्राइस की तुलना में 8 फीसदी कम है. कंपनी का शेयर ओपन मार्केट में पिछले साल 23 जुलाई को लिस्ट हुआ था और इसका इश्यू प्राइस 76 रुपये था. पिछले चार कारोबारी सत्रों में यह स्टॉक करीब 20 फीसदी तक गिर चुका है.
जनवरी में पहली बार 100 से नीचे आया भाव
Zomato के स्टॉक के भाव में जनवरी के आखिर में बड़ी गिरावट आई थी. जनवरी के अंतिम दिनों में इस स्टॉक में 50 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई थी. इसके बाद यह स्टॉक पहली बार 100 रुपये के नीचे आ गया था. शेयर मार्केट में इस खराब परफॉर्मेंस से कंपनी के एमकैप को खासा नुकसान हुआ और पिछले महीने पहली बार यह 1 लाख करोड़ रुपये के नीचे आ गया था. अभी कंपनी का एमकैप 65 हजार करोड़ रुपये से भी नीचे आ चुका है.
3 महीने पहले शिखर पर था ये स्टॉक
बाजार में लिस्टिंग के बाद कुछ दिनों तक इस स्टॉक ने बढ़िया परफॉर्म किया था. पिछले साल 16 नवंबर को यह 169.10 रुपये तक पहुंच गया था, जो इस स्टॉक का ऑल टाइम हाई लेवल है. लिस्टिंग के दिन ही इसमें 65 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई थी. कंपनी ने आईपीओ से 9,375 करोड़ रुपये जुटाए थे. अभी यह स्टॉक अपने हाई की तुलना में 55 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है.