फूड डिलीवरी कंपनी Zomato के लिए शेयर मार्केट का अब तक का अनुभव ठीक नहीं रहा है. आईपीओ (IPO) को शानदार रिस्पॉन्स मिलने के बाद इसकी हालत खराब हो गई. आज की तारीख भी कंपनी के लिए बुरे दिनों में से एक बन गया. एक दिन पहले दिसंबर तिमाही का रिजल्ट (Zomato Result) सामने आने के बाद शुक्रवार के ट्रेड में यह स्टॉक एक समय 9 फीसदी से ज्यादा गिर गया.
इस कारण आई गिरावट
बाजार के जानकारों का कहना है कि दिसंबर तिमाही में भले ही कंपनी का घाटा काफी कम हो गया, लेकिन इन्वेस्टर्स अभी भी इस तरह के स्टॉक पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं. दिसंबर तिमाही में कंपनी को महज 67 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. हालांकि इसका कारण Fitso में हिस्सेदारी बेचने से मिले 315.8 करोड़ रुपये हैं. रेस्टोरेंट से खाना मंगवाने की डिमांड बढ़ने से कंपनी को रेवेन्यू के मोर्चे पर भी राहत मिली है.
घाटे के साथ हुई दिन की शुरुआत
रिजल्ट आने के बाद शुक्रवार को जैसे ही बाजार खुला, लोग यह स्टॉक बेचने लग गए. इसके कारण बीएसई पर यह स्टॉक एक समय 9 फीसदी से ज्यादा गिरकर 85.85 रुपये पर आ गया. यह कल 94.50 रुपये पर बंद हुआ था और आज इसकी तुलना में गिरकर 92.90 रुपये पर खुला. यही Zomato Stock के लिए आज का हाई भी रह गया, क्योंकि कारोबार आगे बढ़ने के साथ ही यह गिरने लग गया. दोपहर 12 बजे यह स्टॉक करीब 6 फीसदी गिरा हुआ था और 89 रुपये से नीचे ट्रेड कर रहा था.
जनवरी में आई थी इतनी गिरावट
Zomato के स्टॉक के भाव में जनवरी के आखिर में बड़ी गिरावट आई थी. जनवरी के अंतिम दिनों में इस स्टॉक में 50 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई थी. इसके बाद यह स्टॉक पहली बार 100 रुपये के नीचे आ गया था. शेयर मार्केट में इस खराब परफॉर्मेंस से कंपनी के एमकैप को खासा नुकसान हुआ और पिछले महीने पहली बार यह 1 लाख करोड़ रुपये के नीचे आ गया था. अभी कंपनी का एमकैप 70 हजार करोड़ रुपये से कुछ ही ज्यादा रह गया है.