scorecardresearch
 

Zomato का बदलेगा नाम... आज रॉकेट बना है शेयर, Yes बैंक में भी तूफानी तेजी

Zomato ने अपने तिमाही नतीजे पेश किए थे. इनके मुताबिक, चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में जोमैटो का कंसॉलिडेटेड नेट लॉस घटकर 185.7 करोड़ रुपये रहा है. एक साल पहले की समान अवधि में फूड डिलीवरी कंपनी का घाटा 356.2 करोड़ रुपये था. कंपनियां घाटे में चलने के बावजूद अपने टॉप एग्जीक्यूटिव्स को ESOP बांटती हैं. इस फैसले के बाद ही शेयरों में एकदम से तेजी आ गई.  

Advertisement
X
दो शेयरों ने पकड़ी रॉकेट की रफ्तार
दो शेयरों ने पकड़ी रॉकेट की रफ्तार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 2021 को शेयर बाजार में लिस्ट हुए थे Zomato के शेयर
  • Yes Bank के शेयर मंगलवार को 13 फीसदी उछले

बीते लंबे समय से गिरावट भरा सफर तय करने के बाद अब फूड डिलीवरी कंपनी Zomato के शेयर रॉकेट की रफ्तार से भाग रहे हैं. मंगलवार को शेयर बाजार (Stock Market) की शुरुआत के साथ ही जोमैटो के शेयरों में तेजी देखने को मिली, जो लगातार बढ़ रही है. इसके साथ ही यस बैंक (Yes Bank) के शेयरों में भी जोरदार तेजी देखने को मिल रही है.  

Advertisement

20 फीसदी चढ़े जोमैटो के शेयर
मंगलवार को खबर लिखे जाने तक दोपहर दो बजे तक जोमैटो (Zomato) के शेयर 19.98 फीसदी की तेजी लेकर ट्रेड कर रहे थे. रॉकेट की तरह उड़ान भर रहे जोमैटो के शेयर (Zomato Stocks) की कीमत में 9.25 रुपये की तेजी आई और यह बढ़कर 55.55 रुपये का हो गया. बीते कारोबारी दिन बीएसई (BSE) पर कंपनी के शेयर 46.35 रुपये पर बंद हुए थे. जोमैटो ने शेयरों में लगातार गिरावट के बीत बीते दिनों एंप्लॉयी स्टॉक ऑप्शन प्लान (ESOP) चुना था. 

कंपनी अब अपने कर्मचारियों को 1-1 रुपये में 4.66 करोड़ शेयर बांटेगी. इसके तहत Zomato की नॉमिनेशन एंड रेमुनरेशन कमिटी ने 4,65,51,600 इक्विटी शेयरों को स्टॉक ऑप्शन के तहत कर्मचारियों को देने के फैसले को मुहर लगा दी. कंपनियां घाटे में चलने के बावजूद अपने टॉप एग्जीक्यूटिव्स को ESOP बांटती हैं. इस फैसले के बाद ही शेयरों में एकदम से तेजी आ गई.  

Advertisement

बीते साल के मुकाबले घाटा कम
हाल ही में जोमैटो ने अपने तिमाही नतीजे पेश किए थे. इनके मुताबिक, चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में जोमैटो का कंसॉलिडेटेड नेट लॉस घटकर 185.7 करोड़ रुपये रहा है. एक साल पहले की समान अवधि में फूड डिलीवरी कंपनी का घाटा 356.2 करोड़ रुपये था. वहीं, मार्च 2022 तिमाही में जोमैटो को 359.7 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था.

115 रुपये पर हुई थी लिस्टिंग 
Zomato के शेयर 23 जुलाई 2021 को शेयर बाजार में लिस्ट हुए थे. इसका इश्यू प्राइस (Isue Price) 76 रुपये तय किया गया था. BSE और NSE पर इसके शेयरों की लिस्टिंग 51 फीसदी से ज्यादा प्रीमियम पर 115 रुपये पर हुई थी. नवंबर 2021 में शेयर 52 हफ्ते के उच्च स्तर 169 रुपये पर पहुंच गए. लेकिन, इसके बाद जो गिरावट शुरू हुई, उससे कंपनी हाल-फिलहाल उबरती नहीं दिख रही है.

Yes Bank के शेयरों में तेजी
प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक ने हाल ही में अपनी बोर्ड की बैठक में निजी इक्विटी निवेश के प्रस्तावों को मंजूरी दी है. इसके तहत बैंक अपनी 10 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी कार्लाइल ग्रुप और एडवेंट इंटरनेशनल को 8,898 करोड़ रुपये में बेचेगा. इस फैसले के बाद यस बैंक के शेयरों में भी जोरदार तेजी आई है.

Advertisement

मंगलवार को दोपहर 2 बजे तक बैंक के शेयर 13.77 फीसदी की तेजी के साथ बढ़कर 17.35 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. बता दें यस बैंक का जून तिमाही में मुनाफा 50 फीसदी बढ़कर 311 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. 

 

Advertisement
Advertisement