scorecardresearch
 

Q3 Result: Zomato की कमाई में जोरदार उछाल, एक साल में शेयर हुआ तिगुना

फूड डिलीवरी करने वाली कंपनी Zomato लिमिटेड ने अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी ने बताया कि उसे दिसंबर तिमाही के दौरान तगड़ा मुनाफा हुआ है.

Advertisement
X
जोमैटो को शानदार मुनाफा
जोमैटो को शानदार मुनाफा

फूड डिलीवरी करने वाली कंपनी Zomato लिमिटेड ने अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी ने बताया कि उसे दिसंबर तिमाही के दौरान नेट मुनाफा (Zomato Net Profit) 138 करोड़ रुपये हुआ है, जबक‍ि सितंबर में उसे सिर्फ 36 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था. पहली बार कंपनी को किसी तिमाही के दौरान तगड़ा मुनाफा हुआ है. एक साल पहले कंपनी को 367 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. 

Advertisement

Zomato के रिजल्‍ट आने के बाद आज इसके शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली. फूड डिलीवरी करने वाली कंपनी के शेयर (Zomato Share Price) 3.17 प्रतिशत चढ़कर 145.05 रुपये पर पहुंच गया. हालांकि कमजोर बाजार के चलते जोमैटो के शेयर (Zomato Share Price) 1.14% चढ़कर 142 रुपये पर बंद हुए. पिछले छह महीने में यह स्‍टॉक्‍स 51 फीसदी चढ़ चुका है. 

कंपनी का मार्जिन और सेल 
समेकित समायोजित राजस्व (Zomato Revenue)सालाना आधार पर 53 प्रतिशत बढ़कर 3,609 करोड़ रुपये हो चुका है. Zomato CEO दीपिंदर गोयल ने कहा कि उनकी कंपनी साल-दर-साल 40 प्रतिशत से अधिक की अपनी घोषित उम्मीद से ऊपर सार्थक रूप से बढ़ रही है. उन्‍हें उम्‍मीद है कि सालाना आधार पर मुनाफा 50 फीसदी के हिसाब से बढ़ता रहेगा. उन्‍होंने कहा कि साल दर साल के दौरान GOV ग्रोथ 25% प्‍लस रहा है और आगे भी 20 फीसदी के ग्रोथ से बढ़ेगा. उन्‍होंने आगे कहा कि समायोजित एबिटा लाभ अब 1,000 करोड़ रुपये से अधिक है और आगे भी यह तेजी से ग्रोथ करेगा. 

Advertisement

कंपनी के पास इतना ऑर्डर
जोमैटो ने कहा कि उसने वित्त वर्ष 2024 की पहली दो तिमाहियों में गति जारी रखी है. बी2सी व्यवसायों में तिमाही के लिए कुल ऑर्डर प्राइस (GOV) सालाना आधार पर 47 प्रतिशत बढ़कर 12,886 करोड़ रुपये हो गया. सालाना आधार पर Zomato ने हमारे B2C व्यवसायों में 50,000 करोड़ रुपये का GOV पार कर लिया है. फूड डिलीवरी GOV में सालाना आधार पर 27 प्रतिशत उछाल आई है. गोइंग-आउट GOV में 154 प्रतिशत YoY की बढ़ोतरी हुई है.  ओवरऑल देखें तो समेकित समायोजित एबिटा लगातार तीसरी तिमाही में 125 करोड़ रुपये पर सकारात्मक रहा और 390 करोड़ रुपये बढ़ा है. 

ब्लिंकिट को इतना हुआ मुनाफा 
ग्रॉसरी डिलीवरी करने वाली कंपनी Blinkit का GOV सालाना आधार पर 103 प्रतिशत बढ़ रहा है और घाटे में गिरावट जारी है. जोमैटो ने कहा कि वह Q1FY25 पर या उससे पहले यह कंपनी अच्‍छा मुनाफा दर्ज करेगी. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Live TV

Advertisement
Advertisement