scorecardresearch
 

Zomato को Blinkit से हाथ मिलाना पड़ा भारी, चार दिन में निवेशकों के 12000 करोड़ डूबे

Zomato Stock Price Update: पिछले कुछ कारोबारी सत्रों में Zomato के शेयर का भाव लगातार बढ़ रहा था, लेकिन BlinkIt के साथ डील के ऐलान के बाद Zomato के शेयर की हालत खराब है और निवेशकों को भारी नुकसान हो रहा है.

Advertisement
X
जोमैटो के शेयर में गिरावट जारी
जोमैटो के शेयर में गिरावट जारी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जोमैटो के शेयर में आई 25 फीसदी की गिरावट
  • ब्लिंकिट से हुई डील के बाद से गिरावट जारी

फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) के शेयर में लगातार गिरावट जारी है. डिजिटल किराना कंपनी ब्लिंकिट (Blinkit) को खरीदने की मंजूरी के बाद जोमैटो के शेयर गुरुवार को लगातार चौथे दिन भी गिरे. जोमैटो बोर्ड ने 4,447.5 करोड़ रुपये में ब्लिंकिट को खरीदने की मंजूरी दी थी. इस सप्ताह के पहले चार दिन में जोमैटो (Zomato Share) के शेयर में 25 फीसदी की गिरावट आई है. इस वजह से निवेशकों (Investors) के बीच निराशा है और शेयर में लगातार बिकवाली देखी जा रही है.

Advertisement

55 रुपये से नीचे

जोमैटो का शेयर गुरुवार को 4 फीसदी तक गिरकर 55 रुपये से नीचे पहुंच गया, जबकि बुधवार को 57.30 रुपये पर क्लोज हुआ था. हालांकि, आज (शुक्रवार) मार्केट के खुलने के बाद जोमैटो के शेयर में थोड़ी सुधार दर्ज की गई. बीते शुक्रवार को Blinkit की डील की घोषणा वाले दिन शेयर 70.50 रुपये पर क्लोज हुआ था. हालांकि आज इसमें थोड़ी रिकवरी हुई है. शुक्रवार को दोपहर के कारोबार में Zomato का शेयर करीब 3 फीसदी की तेजी के साथ 55.40 रुपये पर कारोबार कर रहा था.

निवशकों को भारी नुकसान

जोमैटो के लगातार गिरते शेयर की वजह से निवशकों को 11,680 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. चार दिनों में इसका मार्केट कैपिटल 47,366 करोड़ रुपये से घटकर 35,686 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी जब साल 2021 में अपना आईपीओ लेकर आई थी, तब शेयर का इश्यू प्राइस 76 रुपये था. उस वक्त कंपनी ने निवेशकों करीब 122 फीसदी का रिटर्न दिया था. कंपनी का शेयर 169 रुपये के लेवल तक जा पहुंचा था, लेकिन अब जोमैटो का शेयर अपने हाई प्राइस से करीब 68 फीसदी नीचे ट्रेंड कर रहा है.

Advertisement

छलांग लगाएगा शेयर

इस फूड डिलिवरी कंपनी के शेयर में गिरावट को देखकर एक्सपर्ट्स का मानना है कि ब्लिंकिट डील जोमैटो के मुनाफे की राह में बड़ी बाधा बन सकती है. ब्लिंकिट को खरीदने की डील के बाद जोमैटो को मुनाफे में आने में लंबा समय लग सकता है. हालांकि, इस गिरावट के बावजूद ब्रोकरेज हाउस जोमैटो के शेयर को खरीदने की सलाह दे रहे हैं. जेएम फाइनेंशियल को लगता है कि इसका शेयर 115 रुपये तक पहुंच सकता है. एडलवाइज ( Edelweiss) ने 80 रुपये के टारगेट के लिए जोमैटो के शेयर खरीदने की सलाह दी है.

गिरावट के साथ खुला बाजार

शेयर बाजार की शुरुआत आज कमजोर नजर आ रही है. बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) ने आज कारोबार की शुरुआत ही गिरावट के साथ की. पहले सेशन में सेंसेक्स 500 अंक से गिरकर 52,500 अंक के पास कारोबार कर रहा था. निफ्टी करीब 150 अंक के नुकसान के साथ 15,640 अंक से नीचे कारोबार कर रहा था.

 

Advertisement
Advertisement