Zoom Apps Fund: ऑनलाइन मीटिंग ऐप जूम (Zoom App) ने अपने डेवलपर इकोसिस्टम (Developer Ecosystem) में शामिल 13 कंपनियों में 757 करोड़ रुपये का निवेश किया है. जूम ऐप्स फंड (Zoom Apps Fund) के माध्यम से यह निवेश उन कंपनियों को मिला है, जो जूम के लिए डेवलपमेंट के काम में जुटी हुई हैं.
ये कंपनियां जूम मीटिंग (Zoom Meeting) को यूजर फ्रेंडली बनाने से लेकर कॉरपोरेट मीटिंग तक को आसान बनाने के लिए सॉल्यूशन डेवलप करती हैं. इससे पहले जूम ने अगस्त में पहले बैच का इन्वेस्टमेंट किया था. जिन कंपनियों को जूम के सेकंड बैच इन्वेस्टमेंट में निवेश मिला है, वे इस प्रकार हैं:
Allo: एक ही मीटिंग में मौजूद सहकर्मियों को इंगेज और अलाइन होने की सुविधा देती है.
Filo.co: वर्चुअल मीटिंग और इवेंट, जूम मीटिंग आदि के साथ कोलाबोरेट करती है.
Grain: जूम मीटिंग के वीडियो को रिकॉर्ड करने, ट्रांसक्राइब करने और एडिट करने की सुविधा देती है.
Mio: जूम चैट के यूजर को माइक्रोसॉफ्ट टीम, स्लैक या वेबएक्स के एक्सटर्नल यूजर से जुड़ने की सुविधा देती है.
Clovers: हायरिंग की प्रक्रिया तेज करने और सही आदमी को सही रोल देने में कन्वर्सेशनल इंटेलीजेंस का इस्तेमाल करती है.
Dive: वर्चुअल मीटिंग को इंटेरैक्टिव और इंगेजिंग बनाकर कर्मचारियों के इंगेजमेंट को बढ़ाती है.
Funomena: फैशन, डांस, म्यूजिक आदि पर फोकस्ड गेम बनाती है.
Hermis: अलग जगहों पर बंटे कर्मचारियों को इंगेज करती है.
Moxie: ग्राहकों को फिटनेस कोच के साथ वर्चुअल वर्कआउट की सुविधा देती है.
Wellness Coach: वन बाई वन कोच देने के साथ ही ग्रुप कोचिंग की सुविधा देती है.
Avoma: यह एक एआई मीटिंग असिस्टेंट है, जो मीटिंग के दौरान महत्वपूर्ण चीजों को ऑटोमेट करती है.
BuildBetter: किसी यूजर के इंटरव्यू का कोई हिस्सा शेयर, मैनेज या ऑर्गेनाइज करने का रिसर्च टूल.
Second Nature: टीम के सेल की क्षमता को बढ़ाती है.