scorecardresearch
 
Advertisement

अब ATM से पैसा निकालने समेत ये बैंक सर्व‍िसेस पड़ेंगी महंगी, जान‍िए New Rules

अब ATM से पैसा निकालने समेत ये बैंक सर्व‍िसेस पड़ेंगी महंगी, जान‍िए New Rules

आम आदमी अपनी गाढी कमाई में से चार पैसा बचाता है तो बैंक में जमा करता है लेकिन बैंक से जब अपना ही पैसा जनता निकालने पहुंचती है तो बैंको की मनमाने चार्ज और पेनल्टी वाली वसूली शुरू कर देती है। ब्रांच से पैसा निकलना हो या चाहे एटीएम से, चेक से पैसा निकालना हो या ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करना हो. अपने ही पैसे से अपना ही काम करने के लिए जनता से एक तय सीमा के बाद तरह तरह के सर्विस चार्ज वाली कैंची से बैंक जेब काटते हैं. दरअसल. एक बार फिर से एक तय सीमा के बाद एटीएम से जनता को अपना ही पैसा निकालने पर बैकों की बढ़े हुए सर्विस चार्ज की उगाही का सामना करना पड़ेगा. देखें

The Reserve Bank of India (RBI) has allowed banks to hike automated teller machine (ATM) transaction charges on the recommendations of a committee. The central bank released a circular on Thursday, allowing banks to hike interchange fees per transaction through ATMs and non-financial transactions as well. Banks will be able to raise ATM transaction charges from August 1, 2021.

Advertisement
Advertisement