scorecardresearch
 
Advertisement

2022 में कौन-सा होगा सबसे बड़ा IPO, ये कंपनियां लाइन में!

2022 में कौन-सा होगा सबसे बड़ा IPO, ये कंपनियां लाइन में!

साल 2022 का एलआईसी आईपीओ (LIC IPO) सबसे बड़ा होगा और धमाकेदार एंट्री करेगी. आईपीओ की तैयारी में सेबी के पास पिछले तीन महीने में लगभग तीन दर्जन से ज्यादा कंपनियों ने पेपर जमा कराया है. आईपीओ के लिहाज से यह साल जबरदस्त रहा है. शेयर बाजार ने इन्वेस्टर्स को कमाई करने के खूब मौके दिए. नए साल में भी कमाई के ताबड़तोड़ मौके आने वाले हैं. अगले दो महीने में एलआईसी समेत 45 कंपनियों के आईपीओ बाजार में पेश हो सकते हैं. बाजार नियामक SEBI के पास पिछले तीन महीने में करीब 40 कंपनियों ने आईपीओ के कागजात जमा कराए हैं. इनमें ओला, बायजुज, ओयो जैसे फेमस स्टार्टअप भी शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement