देश के जाने-माने और प्रतिष्ठित कारोबारी कुमार मंगलम बिड़ला को बुधवार को पद्म भूषण से सम्मानित किया गया. उन्हें ये सम्मान व्यापार और उद्योग क्षेत्र में योगदान के लिए दिया गया है. कुमार मंगलम बिड़ला परिवार में पद्म पुरस्कार पाने वाले चौथे व्यक्ति बन गए हैं. इससे पहले उनकी मां राजश्री बिड़ला, दादा बंसत कुमार और परदादा घनश्याम दास बिड़ला भी पद्म पुरस्कारों से सम्मानित हो चुके हैं.
Businessman Kumar Mangalam Birla was awarded the Padma Bhushan for his contribution in the field of trade and industry. Kumar Mangalam has become the fourth person in the Birla family to receive the Padma award. Watch this video to know more.