scorecardresearch
 
Advertisement

इस कंपनी के Stock ने द‍िया उम्मीद से ज्यादा Return, 20 साल में Investors बने करोड़पति

इस कंपनी के Stock ने द‍िया उम्मीद से ज्यादा Return, 20 साल में Investors बने करोड़पति

Eicher Motors में 20 साल पहले Invest करने वाले Investors अब करोड़पति हो गए हैं. पिछले 20 सालों में Eicher Motors के Stock ने उम्मीद से ज्यादा Return दिया है. Financial Advisor हमेशा Investors को Long Term के लिए Investment की सलाह देते हैं. पिछले 20 सालों में Eicher Motors का Stock महज 2.43 रुपये से बढ़कर 2731 रुपये पर पहुंच गया है. पिछले 2 दशक के दौरान इस Share में करीब 1116 गुने की बढ़ोतरी देखने को मिली है. इस Stock ने 20 साल के दरम्यान पीछे मुड़कर नहीं देखा है.

Advertisement
Advertisement