देश के चारों महानगरों दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल के दाम 100 के पार हैं. पेट्रोल-डीजल की मार से जनता बेहाल है. जून महीने में पेट्रोल करीब 16 बार महंगा हुआ तो डीजल भी 16 बार हुआ. जुलाई में भी पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी जारी है. जुलाई में अब तक पेट्रोल-डीजल के दाम में 5 बार बढ़ोतरी की हुई है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर विपक्ष सडकों पर है. देश की राजधानी में तो पेट्रोल डीजल के मारों को सीएनजी का आसरा था लेकिन अब सीएनजी भी तेवर दिखा रही है. देखें वीडियो.
Petrol-Diesel reaches skyrocketing prices across the country. On Thursday, petrol crosses the Rs 100-a-litre mark in all four metropolitan cities, and at least 10 capital cities. In the month of June, Petrol-Diesel prices increased 16th times. Rising prices continue in July also. In one week of July, Petrol-Diesel prices increased 5 times. CNG gets costlier in Delhi-NCR. Watch the video to know more.