Post Office की इस ‘Gullak' में रोज़ाना डालें 333 रुपये, मैच्योरिटी पर मिलेंगे ₹16 लाख! पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में आप अगर समय पर किस्त भरना भूल जाते हैं तो आपको 1% प्रति माह का जुर्माना देना होता है. लगातार 4 किस्त भूल जाने पर आपका खाता अपने आप बंद हो जाता है, पोस्ट ऑफिस की स्कीम में आप अगर रोजाना 333 रुपये यानी महीने के करीब 10,000 रुपये जमा करते हैं तो एक साल में आपकी कुल बचत 1.20 लाख रुपये होगी. ये खाता 10 साल चलाने पर आपकी कुल जमा रकम 12 लाख रुपये हो जाएगी. इस पर 10 साल में आपको कुल 4,26,476 रुपये का ब्याज मिलेगा, इस तरह आपको मैच्योरिटी पर 16 लाख रुपये से अधिक की राशि मिलेगी. आरडी की मैच्योिरिटी अवधि 5 साल होती है. लेकिन आप इसे आगे के 5 साल के लिए और बढ़ा सकते हैं. देखें ये वीडियो.