गौतम अडानी आज देश के सबसे बड़े कारोबारियों में से एक हैं. अडानी ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स में तीसरे से सत्रह स्थान पर आ गए हैं. उन्होंने अपने कारोबार की शुरुआत मुंबई से की. आज अडानी के कई सारे व्यापार फैले हुए हैं जैसे बंदरगाह, तेल एवं गैस की खोज, बिजली उत्पादन, कोयला व्यापार, गैस वितरण, कोयला खनन. देखें वो एक मौका जिसने बना दिया अडानी साम्राज्य, जानें मुंद्रा पोर्ट ने कैसे बदली किस्मत.