scorecardresearch
 
Advertisement

Crypto Tax कैसे वसूलेगी सरकार? परेशान होने से पहले जान लें एक्सपर्ट की राय

Crypto Tax कैसे वसूलेगी सरकार? परेशान होने से पहले जान लें एक्सपर्ट की राय

तो क्या सरकार ने टैक्स लगाकर क्रिप्टो में निवेश को अपनी हरी झंडी दे दी है. सरकार के इस कदम के बाद भारत में क्रिप्टो का निवेश पहले से कहीं ज्यादा सुरक्षित हो गया है. इस सवाल के साथ हम क्रिप्टो एक्सचेंज वजीर एक्स के COO सिद्धांत मेनन के पास गए, जिन्होंने इस सवाल का जवाब दिया. क्रिप्टो करेंसी पर टैक्स लगने से इसमें निवेश करने वाले परेशान हैं. लोग इस पर जमकर मीम शेयर करने लगे. ट्विटर पर 30 परसेंट टॉप ट्रेंडिंग सर्च में आ गया है. कई लोग ट्वीट कर रहे हैं, घर बसने से पहले ही वो बर्बाद हो गया. लेकिन क्या वाकई ऐसा है. क्रिप्टो में निवेश से जुड़े हर अहम सवाल पर एक्सपर्ट की राय आपको सुनाते हैं. देखिए.

After the Modi government made a big announcement in Budget 2022 about cryptocurrency. The government announced that the Reserve Bank of India will launch its digital currency this year. In this video, we asked the crypto experts every possible question about digital currency. Watch.

Advertisement
Advertisement